पंगोलिन

एक ऐसा स्तनपाई जीव है। जो बहुत ही कठोर खोल यानी स्केल से कवर होता है। ये ख़तरा महसूस होने पर अपने आप को इस खोल से बॉल बन कर बचा लेता है। 

क्यूंकि ये चींटियों और टर्मिट्स को खाता है। इसलिए इसका मुंह नुकीला होता है। जिससे ये चींटियों के बिल में अपना मुंह डालकर उन्हें खाता है। 

ये 1 दिन में लगभग 20000 चींटियों को खा लेता है।