बेलेंसिंग-चट्टान-तमिलनाडु

Balancing Rock तमिलनाडु के महाबलीपुरम में स्थित है। महाबलीपुरम में एक विशाल चट्टान की तीव्र ढलान पर एक पत्थर रखा हुआ है, जिसे देखने पर यह लगता है कि यह पत्थर कभी भी लुढ़क सकता है। इस चट्टान के 20 फुट ऊपर होने का अनुमान है। यहां के लोगों का यह मानना हैं कि यह भगवान श्री कृष्ण का मखन का मटका था, जो आसमान से गिरा है। यह देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। पर्यटक ये देखकर आश्चर्यचकित हैं कि यह चट्टान इतनी तीव्र ढलान पर स्थिर कैसे रह सकती हैं? 1908 में अंग्रेज़ी सरकार ने इसे हटाने की कोशिश भी थी। लेकिन उनकी ये कोशिश काम नहीं आई।