blackheads

baking-sodaबेकिंग सोडा ब्लैकहेड्स निकालने में करे मदद- एक चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। जहां कहीं भी ब्लैकहेड्स हों, वहां इस पेस्ट को लगाएं और 2-3 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें, फिर कुछ सेकेंड्स बाद उस हिस्से पर बर्फ रगड़े ताकि खुले रोमछिद्र बंद हो सकें। बेकिंग सोडा न केवल ब्लैकहेड्स निकालने में मदद करता है, बल्कि दोबारा इनके आने की संभावना को भी कम करता है।

Aloe-Veraएलोवेरा जेल ब्लैकहेड्स निकालने में करे मदद- एलोवेरा जेल ब्लैकहेड्स निकालने का एक बेहतरीन विकल्प है, चेहरे के जिस हिस्से पर भी ब्लैकहेड्स दिखाई दें, वहां एलोवेरा जेल लगाएं और 10 मिनट बाद इस गुनगुने पानी से साफ कर लें। इससे ब्लैकहेड्स धीरे-धीरे निकलने लगता है।

charcoalचारकोल ब्लैकहेड्स निकालने में करे मदद- एक्टिवेटिड चारकोल त्वचा की गंदगी को साफ करने के लिए सबसे कारगर इन्ग्रीडिएंट है। एक्टिवेटिड चारकोल में कुछ बूंदें नींबू और शहद की मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। जहां पर भी ब्लैकहेड्स हों, उस हिस्से में इस पेस्ट को लगाएं और सूखने के बाद इसे धो लें। भाप लेने के बाद ब्लैकहेड्स को धीरे-धीरे निकालें। भाप लेने से त्वचा के रोमछिद्र खुल जाएंगे और ब्लैकहेड्स निकालने में आसानी होगी। ब्लैकहेड्स निकालने के लिए घर पर ही स्क्रब तैयार करें।

Brown-Sugarब्राउन शुगर ब्लैकहेड्स निकालने में करे मदद – ब्राउन शुगर में थोड़ा-सा जोजोबा ऑयल मिलाकर पेस्ट बना लें। हल्के हाथों से स्क्रब कर ब्लैकहेड्स को निकालें।

carotगाजर ब्लैकहेड्स निकालने में करे मदद – गाजर के बीजों को पानी के साथ पीस कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाने से ब्लैकहेड्स निकलने लगेंगे।

methidanaमेथी के बीज ब्लैकहेड्स निकालने में करे मदद – मेथी के पत्तों का पानी के साथ पेस्ट बनाकर लगायें। पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाकर रगड़े इससे ब्लैकहेड्स निकाल जाते हैं।

green-teaग्रीन टी ब्लैकहेड्स निकालने में करे मदद- ग्रीन टी को फेस स्क्रब की तरह इस्तेमाल करने से, ब्लैकहेड्स ढीले होकर निकल जाते हैं। इसके इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स का आना भी कम हो जाता है।

coriander-leavesधनिया-पुदीने का पेस्ट ब्लैकहेड्स निकालने में करे मदद – धनिया और पुदीने के पेस्ट में हल्दी मिला कर पेस्ट बना लें। उसको धीरे-धीरे ब्लैकहेड्स पर रगड़ने से वह निकलने लगते हैं और ब्लैकहेड्स का आना भी कम हो जाता है।

oatmealओटमील-दही का पेस्ट ब्लैकहेड्स निकालने में करे मदद – ओटमील और दही का उपयोग करके फेस मास्क बनाएं, और इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं। गर्म पानी से चेहरे को धो लें।

badamबादाम पाउडर ब्लैकहेड्स निकालने में करे मदद – बादाम पाउडर को गुलाब जल में मिक्स करें। इसको चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर 30 मिनट तक लगा कर रखें और फिर पानी से धो लें।

tomatoटमाटर ब्लैकहेड्स निकालने में करे मदद – टमाटर के एंटीसेप्टिक गुणों के साथ आपके ब्लैकहेड्स जल्दी से सूख जाते हैं। टमाटर मैश करें और उसको चेहरे पर लगाएं। इसे रात भर सूखने के लिए छोड़ दें। उसके बाद साफ करने के लिए पानी से धो लें।

lemonनींबू ब्लैकहेड्स निकालने में करे मदद (Lemon Beneficial to Remove Blackheads in Hindi)
नींबू ब्लैकहेड्स का इलाज करने में भी बहुत प्रभावी होता है। गुनगुने पानी के साथ अपना चेहरा धोने के बाद ब्लैकहेड्स पर नींबू के रस का उपयोग कर सकते हैं। इसे 15 से 20 मिनट तक रखें और फिर गरम पानी से धो लें।

daalchiniदालचीनी का पेस्ट ब्लैकहेड्स निकालने में करे मदद (Cinnamon Beneficial to Remove Blackheads in Hindi)
दालचीनी पाउडर का पेस्ट शहद के साथ मिलाकर बनायें। इसे मुख्यत: उस क्षेत्र पर लगाएं जहां ब्लैकहेड्स हैं।

haldiहल्दी और चंदन का पेस्ट ब्लैकहेड्स निकालने में करे मदद (Turmeric and Sandle Paste Beneficial to Remove Blackheads in Hindi)
कच्चे दूध के साथ हल्दी पाउडर और चंदन के पाउडर का पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। इसे 10 मिनट तक रखें और फिर धो लें।