खुनी-झरना

अन्टार्कटिका का ये झरना को 1911 की एक साइंस की टीम ने तब ढूंडा जब उन्होंने नदी के आस पास की बर्फ का लाल रंग में देखा ये देखने में इतना अजीब हे जेसे फूलो का झरना लगता हो सदियों से यहाँ का पानी लाल रंग का हे कुछ लोग यहाँ बुरी आत्माओ का वास बताते हैं लेकिन वैज्ञानिको ने पता लगाया यहाँ का पानी इसमें मौजूद आयरन ऑक्साइड की वजह से होता हैं जो ओक्सिजन के संपर्क में आकर पानी को उसी तरह लाल रंग देता हैं जिस तरह लोहे को जंग लगता हैं