BreakOut & BreakDown
Universal Pattern – ये हर टाइम फ्रेम पर apply होते हैं | ये एक दिन का पूरा का पूरा pattern पकड़कर trade करने मैं मददगार होते हैं | चाहे वह ट्रैड आज के लिए हो या overnight के लिए |
- Rectangle Pattern – rectangle के अंदर तो हम scalping कर सकते हैं | लेकिन जब मार्केट rectangle से बाहर निकलता हैं तब entry लेंगे और जितना बड़ा consolidation होता हैं उतना ही फास्ट movement हमें देखने को मिलेगा और target के लिए rectangle की जितनी height हैं उतना ही बड़ा target ब्रेकआउट आया तो top में और ब्रेकडाउन आया तो bottom में target रखेंगे | rectangle यदि एक power candle के साथ ब्रेक होता हैं तो वह secure हैं | नही तो वह fake breakout भी हो सकता हैं | power candle को कैसे पहचाने – उसके लियें (1) power candle रेंज के बाहर close करना चाहियें | (2) power candle 70 से 80% की body होना चाहिए , इसमें बड़े – बड़े shadow नहीं होना चाहियें | (3) अपनी पिछली दो या तीन candle की बॉडी से यह बड़ी बॉडी होना चाहिए | power candle जो हे वह size कितना बड़ा हैं वह मेटर नहीं करता , जो तीन पॉइंट हैं वह फूल फिल होने चाहिए | Rectangle के अंदर एक रेंज मे play करने से ज्यादा secure हैं एक breakout या breakdown पर play करें | छोटे time frame पर हमें breakout या breakdown होने के बाद next candle में entry लेनी हैं और 1 day के time frame पर हमें 3 बजकर 25 मिनिट पर एंट्री लेनी हैं |
- Flag & Pole Pattern – यह भी सभी time frame पर work करता हैं |5min, 15min, 1hrs, 1day, 1week सभी पर | इस pattern को हम continuity patternभी कहते हैं | इसमें सबसे पहले एक बड़ा movement ऊपर आया होगा फिर एक profit booking होगी जो decending movement में होगी यह 50 से 60 % तक नीचे जा सकता हैं और बड़ने की speed से गिरने की speed कम रहेगी | और फिर यह decending वाली रेंज को power candle से ऊपर break करेगा तो पहले जितना movement हुआ था उतना ही फिर से ऊपर चला जाता हैं |