Constipation

 

मुनक्के के सेवन से कब्ज का घरेलू इलाज – लगभग 8-10 ग्राम मुनक्के रात को पानी में भिगा दें। सुबह इसके बीज निकालकर दूध में उबाल कर खाएं, और दूध पी लें।munakka

 

एरण्ड के तेल से कब्ज का घरेलू इलाज – रात में सोते समय एक गिलास गर्म दूध में 1-2 चम्मच एरण्ड का तेल डालकर पिएं।Castor-Oil

 

कब्ज की परेशानी में बेल से फायदा – बेल का फल कब्ज की समस्या के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आधा कप बेल का गूदा, और एक चम्मच गुड़ का सेवन, शाम को भोजन से पहले से करें। बेल का शरबत भी कब्ज में फायदा करता है।bael-bilpatra

जीरा और अजवायन से कब्ज का इलाज – जीरे और अजवायन को धीमी आंच पर भून कर पीस लें। इसमें काला नमक डालकर तीनों को समान मात्रा में मिला कर डब्बे में रख लें। रोज आधा चम्मच की मात्रा में गुनगुने पानी के साथ पिएं।

Ajwain-jir

कब्ज की बीमारी में मुलेठी से लाभ – एक गिलास पानी में एक चम्मच मुलेठी का चूर्ण और एक चम्मच गुड़ मिलाकर सेवन करें।

mulethi

सौंफ से करें कब्ज का इलाज – रात में सोने से पहले एक चम्मच भुनी हुई सौंफ गरम पानी के साथ पिएं। सौंफ में पाए जाने वाले उड़नशील तेल पाचन क्रिया को दुरुस्त करते हैं, तथा गैस्ट्रिक एंजाइम के उत्पादन को बढ़ाते हैं।

saunf

चने का प्रयोग कब्ज में लाभदायक – चने को भिगोकर या उबालकर खाना चाहिए। चने में जीरा या सोंठ को पीसकर डालें और सेवन करें।
पके हुए केले को दूध के साथ खाएं।

chana

कब्ज की दवा है अलसी – अलसी के बीजों को पीसकर एक चम्मच की मात्रा में रात को सोने से पहले लें। आपको इसे पानी के साथ लेना है।

flaxseeds-alsi

कब्ज की दवा है त्रिफला चूर्ण – रात को सोने से पहले त्रिफला चूर्ण को गरम पानी के साथ लें। 6 माह तक ऐसे करने से पुरानी से पुरानी कब्ज की समस्या भी ठीक हो जाती है।

triphala-churan

कब्ज दूर करने के लिए करें शहद का प्रयोग – शहद का उपयोग कब्ज को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है क्योंकि शहद में लैक्सटिव का गुण पाया जाता है

honey

पालक खाएं कब्ज दूर भगाएं – पालक में लैक्सटिव का गुण पाया जाता है जो की कब्ज को दूर करने में मदद करता है।

palak

कब्ज दूर करने में कॉफ़ी के फायदे – कब्ज की समस्या में कॉफ़ी कुछ हद तक आपकी मदद कर सकती है क्योंकि कॉफ़ी के सेवन से मलत्याग की प्रवृति को जागृत करने में मदद करती है।

coffee

 

आलूबुखारा से कब्ज में फायदे – आलूबुखारा जैसे फल का सेवन भी कब्ज की समस्या को दूर करने में उत्तम उपाय है क्योंकि आलूबुखारा लैक्सटिव होने के कारण कब्ज की समस्या में फायदेमंद होता है।

aalu-bukhare

ये घरेलू उपाय भी कब्ज के इलाज में बहुत फायदेमंद –

Others-Ayurvedic-Medicine-Manufacturers

  • रोज 2 चम्मच गुड़ गर्म दूध के साथ लें।
  • दूध में सूखे अंजीर को उबाल कर खाएं, और दूध को पी लें।
  • रात में सोने से पहले एक चम्मच त्रिफला चूर्ण को गर्म पानी के साथ लें।
  • सुबह उठकर नींबू के रस में काला नमक मिलाकर सेवन करें।
  • रात के भोजन में पपीता का सेवन करें।
  • एक गिलास गर्म दूध में दो चम्मच देसी घी डालकर सोने से पहले पिएं।
  • दस ग्राम इसबगोल की भूसी को सुबह-शाम पानी के साथ पिएं।

योगासन से करें कब्ज का इलाज – योग की सहायता से भी पुरानी कब्ज का इलाज कर सकते हैं। कब्ज में लाभ पहुंचाने वाले योग ये हैंः-

  • yoga-poseपवन मुक्तासन
  • हलासन
  • अर्धमत्स्येन्द्रासन
  • मयूरासन
  • बालासन
  • सुप्तमत्स्येन्द्रासन