ear-pain

lahsunकान का दर्द होने पर लहसुन की कली फायदेमंद (Garlic: Home Remedies for Ear Pain in Hindi)
— लहसुन की कली, अदरक, सहजन के बीज, मूली और केले का पत्ता इनका अलग-अलग या एक साथ रस निकालकर गर्म ही कान में डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।
— 2-3 बारीक कटी लहसुन की कलियों को सरसों के तेल के साथ गरम करें। इस तेल को ठण्डा कर के छान ले। इस तेल की 2-3 बूँद कान में डालने से तुरन्त आराम मिलता है।

onionकान का दर्द होने पर प्याज का रस फायदेमंद (Onion: Home Remedies for Ear Pain in Hindi)
आप कान दर्द का घरेलू उपाय प्याज से कर सकते हैं। एक चम्मच प्याज का रस हल्का गुनगुना गर्म कर लें। इसे 2-3 बूँद कान में डालने से आराम मिलता है। दिन में 2-3 बार इसको दोहराए।

gingerकान का दर्द होने पर अदरक का रस लाभदायक (Ginger: Home Remedies for Ear Pain in Hindi)
–कान दर्द (kaan ka dard) का इलाज आप अदरक से कर सकते हैं। अदरक का रस निकाल कर कान में 2-3 बूँद डालें।
–अदरक को पीस कर जैतून के तैल में मिलाएँ अब इसे छानकर इस तेल को 2-3 बूँद कान में डालें।

jetun-or-Olive-oilकान का दर्द होने पर ऑलिव ऑयल से लाभ (Olive Oil : Home Remedies for Ear Pain in Hindi)
कान में दर्द हो तो जैतून के तेल से घरेलू उपाय करें। जैतून के तेल को हल्का गरम करके कान में 3-4 बूँद डालने से भी आराम मिलता है।

कान के दर्द की दवा बेल (Wood Apple: Home Remedies to Get Relief from Ear Pain in Hindi)
बेल के पेड़ की जड़ को नीम के तेल में डुबा कर उसे जला दें और जो तेल इसमें से रिसेगा वह सीधे कान में डालें। यह कान के संक्रमण और दर्द दोनों को ठीक करता है।

methidanaकान के दर्द की दवा मेथी (Fenugreek: Home Remedies to Get Relief from Ear Pain in Hindi)
मेथी को पीसकर गाय के दूध में मिलाकर इसकी कुछ बूँदें कान में डालें। यह कान के संक्रमण में लाभदायक है। यह कान दर्द का इलाज करता है।

कान के दर्द की दवा पिपरमेंट (Peppermint: Home Remedies for Ear Pain in Hindi)
आप कान में दर्द (kaan me dard) होने पर पिपरमेंट से घरेलू उपाय कर सकते हैं। पिपरमेंट की ताजी पत्तियों के रस निकाल कर 2-3 बूँद कान में डालें। यह बहुत लाभ देता है।

Neemकान में दर्द का घरेलू उपाय नीम से (Neem Leaf: Home Remedy for Ear Pain in Hindi)
कान के दर्द की दवा के रूप में नीम बहुत फायदा पहुंचाता है। नीम की पत्तियों का रस निकालकर 2-3 बूँद कान में डालें। इससे संक्रमण तथा कान के दर्द से राहत मिलती है।

tulsi_deviकान के दर्द की दवा तुलसी का रस (Tulsi: Home Remedies for Ear Pain in Hindi)
कान के दर्द की दवा के रूप में तुलसी का प्रयोग कर सकते हैं। तुलसी की पत्तियों को ताजा रस कान में डालने से 1-2 दिन में ही कान का दर्द समाप्त हो जाता है।

mangoकान में दर्द का घरेलू उपाय आम के पत्ते से (Mango Leaves: Home Remedy for Ear Pain in Hindi)
आम के पत्तों को भी कान के दर्द की दवा के रूप में इस्तेमाल में लाया जाता है। आम के ताजे पत्तों को पीसकर रस निकाल लें तथा ड्रॉपर की सहायता से 3-4 बूँद कान में डाल लें। इससे कान दर्द का इलाज होता है।

banana-benefitsकान में दर्द का घरेलू उपाय केले के तने से (Banana Stem: Home Remedy for Ear Pain in Hindi)
केले का तना कान दर्द की दवा है। केले के तने का रस निकाल कर सोने से पहले रात को कान में डालें। इससे सुबह तक कान के दर्द में राहत मिल जाएगी।

Ajwain-seedsकान के दर्द की दवा अजवाइन (Carom Seed Oil: Home Remedies to Get Relief from Ear Pain in Hindi)
अजवाइन कान दर्द की दवा है। अजवाइन का तेल सरसों के तेल में मिलाकर गुनगुना करें। इसे कान में डालें। यह कान दर्द का इलाज करता है।