तैरते-पत्थरों-का-रहस्य

हिन्दू पौराणिक कथाओं में बताया गया हैं कि श्रीराम ने अपनी पत्नी सीता को रावण से बचाने के लिए श्री लंका पहुंचने के लिए एक फ्लोटिंग पुल का निर्माण करवाया था। यह Floating Bridge रामसेतु (Ramsetu) या एडम ब्रिज के नाम से जाना जाता है। यह पुल पूरी तरह से फ्लोटिंग पत्थरों से बना हुआ है, लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि इस क्षेत्र के आसपास मौजूद सभी पत्थरों में कुछ पत्थर सामान्य स्थिति में हैं। लेकिन जब इन्हें पानी में डालते हैं तो यह तैरते हैं। इसका बहुत वैज्ञानिकों द्वारा अध्धयन किया जा चुका है। लेकिन वैज्ञानिक इसके पीछे के रहस्य को अभी तक सबके सामने नहीं ला पा सके।