आँखों को जरा खोलो…
निंदिया भरी आँखों को जरा धीरे-धीरे खोलो,
इस सुबह की नमी से अपनी पलकों को धो लो,
हमने तो आपको बोल दिया है गुड मॉर्निंग,
अब आपकी बारी हैं हमें गुड मॉर्निंग तो बोलो।
सुप्रभात !!!
प्यारी सुबह आपके लिए…
फ़िज़ा बनकर आपके करीब आये हैं,
प्यारी सुबह आपके लिए लाए हैं,
नए उम्मीदों के साथ जीवन की शुरुआत कीजिये,
हज़ारो दुआएं अपने संग लाए हैं।
हर सुबह रौशनी…
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे हर गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगें सांसें तेरी,
खुदा उनमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे।
बीत गई तारों वाली…
बीत गई तारों वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
जिन्दगी से हरपल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कराके करना दिन की शुरूआत।
सुप्रभात… शुभदिन…
हर सुबह आपको सताना…
हर सुबह आपको सताना प्यारा लगता है,
आप को नींद से जगाना अच्छा लगता है,
जब भी आपकी शिद्दत से याद आती है तो,
आपको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तनहाइयों से
हर अरमान हर लाल पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराईयों से
रिश्ता चाहे कोई भी हो
पासवर्ड एक ही है विश्वास
फूलो की खुशबु की तरह
आप की ज़िन्दगी महकती रहे. सुप्रभात
हमेशा खुश रहना चाहिए क्योंकि
परेशान होने से कल की मुश्किल
दूर नही होती बल्कि आज का
सुकून भी चला जाता “सुप्रभात’
हर दिल में छुपा एक एहसास है
हर नजर को एक नजर की तलाश है,
आपसे दोस्ती यूं ही नहीं कि हमने,
क्या करें हमारी पसंद ही कुछ खास है
सफलता सुबह जैसी होती है,
मांगने पर नहीं नींद से जागने पर मिलती है।
कर्मों की आवाज
शब्दों से ऊँची होती है.
मेरी जुबा पर एक ही फरियाद आती है
रात हो या सुबह बस आपकी ही याद आती है. सुप्रभात
दिल में इस क़दर मोहब्बत हैं आपके लिए
सोए तो ख्वाब आपके, और जागे तो ख्याल आपके.
जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है !!
खूबसूरत होते है वो पल,
जब पलकों में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहें,
पर अपने तो अपने होते है।
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।
यदि तुम वह चाहते हो जो तुम्हारे पास नहीं है,
तो तुम्हें वह करना होगा जो तुमने आज तक नहीं किया।
रात गुजरी तो फिर महकती सुबह आयी
दिल धड़का फिर आपकी याद आयी
सांसों ने महसूस किया हवा की खुशबू को
जो आपको छूकर हमारे पास आयी।
सुबह होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आता है
वो जिंदगी का सबसे कीमती इंसान होता है….
ओर वो आप है, आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा हो.
अब जाग भी जाओ जानेमन नया सबेरा तुम्हे ढूंढ रहा है।
अलार्म की जगह पंछिया तुम्हें पुकार रही है।
अपना फोन भी देख लेना क्योंकि गुड मॉर्निंग
भेजकर मेरा मन तुम्हें दिल से दुआ दे रहा है।
खुदा करे किसी की दुआ की तरह,
एक तू और दूसरा मुस्कुराना तेरा।
तेरे बगैर भी हम, तेरे ही रहते हैं।
हर रात खुद को खो देता हूँ
सिर्फ एक नयी सुबह तुमको पाने के लिए
जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना मत करो,
आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं, ईश्वर की हर रचना सर्वोत्तम है।
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो।
दिल से दुआ निकलती है,
सारी खुशियां आपके पास हो।
खुबसूरत रात ने चादर समेट ली है,
सूरज से प्यारी किरणे बिखेर दी है।
चलो जल्दी उठो और धन्यवाद् कहो अपने रब को,
जिसने हमें प्यारी सी सुबह दी है।
फूलों की खुशबू की तरह आपकी ज़िन्दगी महकती रहे।
सुप्रभात दोस्तों आपका दिन सुभ और मंगलमय हो।
न किसी के आभाव में जियो, न किसी के प्रभाव में जियो।
जिंदगी अप्पकी है, बस अपने मस्त स्वभाव में जियो।
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेश रहते हैं।
परवाह न करो चाहे सारा जमाना खिलाफ हो,
चलो उस रास्ते पर जो सच्चा और साफ़ हो।
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
सुप्रभात!
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है ढेर सारा प्यार।
तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात।
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।
सुप्रभात
फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।
सुप्रभात!
आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके।
शुभ प्रभात
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
शुभ प्रभात दोस्तों
पहले जो लोग आपका मजाक बताते है और हस्ते है
ऐसे लोग सफलता मिलने पर आपकी ही नक़ल करते है
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
इंतज़ार करने वालो को केवल उतना ही मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा
एकांत में कठिन परिश्रम करो
तुम्हारी सफलता शोर मचा देगी
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं
जो गिरने से डरता है वह कभी उड़ान नहीं भर सकते
बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे
गुस्सा बहुत ही चतुर होता है
अक्सर अपने से कमज़ोर व्यक्ति पर ही निकलता है
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है
मुशीबत सबपे आती है
कोई बिखर जाता है कोई निखर जाता है
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें
हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है ढेर सारा प्यार
खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते
लेकिन अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते है
तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है
और इंसानों की कीमत खोने के बाद होती है
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता है
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं
उससे भी अधिक आने वाले कल हो
हम अगर किसी चीज़ की कल्पना कर सकते है
तो उसे साकार भी कर सकते है
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं