हरियल-पक्षी

महाराष्ट्र का राजकीय पक्षी हरियल एक ऐसा पक्षी है, जो कभी धरती पर अपना पैर नहीं रखता. इन्हें ऊंचे-ऊंचे पेड़ वाले जंगल पसंद हैं. हरियल पक्षी अक्सर अपना घोंसला पीपल और बरगद के पेड़ पर बनाना पसंद करते हैं. ये सामाजिक प्राणी हैं और अधिकतर झुंड में ही पाए जाते हैं.