hair-lice

Combकंघी जूँ निकालने में फायदेमंद (Use of Comb to Get Rid of Headlice)
गीले बालों में पतले दाँतों वाली कंघी से बालों को ऊपर से नीचे की ओर लाएँ, ऐसा दिन में दो बार करने से धीरे-धीरे जुएँ निकल जाएंगी। बालों के जुएं हटाने के घरेलू नुस्खे में यह नुस्ख़ा सबसे आम है।

tea-tree-oilटीट्री ऑयल और सौंफ तेल जूँ निकालने में फायदेमंद (Use of TeeTree Oil or Anise Oil to Get Rid of Headlice)
प्राकृतिक पौधों से बने तेलों के इस्तेमाल से भी जुओं को नष्ट किया जा सकता है। जैसे- टीट्री ऑयल या सौंफ तेल । इन्हें बालों पर लगाकर 7–8 घण्टे के लिए रहने दें फिर बालों को धोकर कंघी करें। बालों के जुएं हटाने के घरेलू नुस्खे टीट्री ऑयल और सौंफ तेल का प्रयोग किया जाता है।

जैतून तेल या कैस्टर ऑयल जूँ निकालने में फायदेमंद (Use of Castor Oil to Get Rid of Headlice)
जैतून का तेल सिर पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें तथा सुबह बालों को धोकर पतले दाँतों वाली कंघी से बालों को सुलाझाए। इसके प्रयोग से बालों में जूँ (Lice)एवं उसके अण्डे नहीं पनप पाते।

पेट्रोलियम जेली जूँ निकालने में फायदेमंद (Use of Petroleum Jelly to Get Rid of Headlice)
पैट्रोलियम जेली को बालों में लगाकर 4–5 घण्टे के लिए छोड़ दें और फिर बालों को धोकर कंघी करें।

paste_neemनीम जूँ निकालने में फायदेमंद (Use of Neem to Get Rid of Headlice)
नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं और सूख जाने पर धो दें। इससे जुएँ (lice) मर जाती हैं।

नींबू और अदरक का पेस्ट जूँ निकालने में फायदेमंद (Use of Lemon and Ginger Paste to Get Rid of Headlice)
दो चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच अदरक का पेस्ट मिलाएं और इसको अपने सिर में 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और सूख जाने पर ठण्डे पानी से धो लें। यह प्रक्रिया हफ्ते में दो बार करने से बेहतर परिणाम मिलता है।

tulsi_deviतुलसी जूँ निकालने में फायदेमंद (Use of Tulsi to Get Rid of Headlice)
तुलसी के पत्तों का पेस्ट बनाएँ और इसे सिर में लगा कर 20 मिनट तक सूखने दें। सूख जाने पर सिर को धो लें तथा सोने से पहले भी कुछ पत्तियों को तकिए के नीचे रखें। जूं की दवा के लिए तुलसी औषधी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

Castor_Oilलहसुन और नींबू का पेस्ट जूँ निकालने में फायदेमंद (Use of Garlic and Lemon Paste to Get Rid of Headlice)
लहसुन के पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाएँ तथा एक घण्टे बाद बालों को धोने से जूँ (lice) आसानी से मरकर निकल जाते हैं। यानि लहसुन जूं की दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है।

salt and vinegarनमक और सिरके का घोल जूँ निकालने में फायदेमंद (Use of Salt and Vinegar Solution to Get Rid of Headlice)
नमक और सिरके का घोल बनाकर अपने सिर में लगाकर दो घण्टे के लिए छोड़ दें इसके बालों को अच्छी प्रकार धो लें। तीन दिन में ही जुएँ (lice) नष्ट हो जाएंगी।

Castor Oil and Baking Soda.jpgजैतून के तेल और बेकिंग सोडा जूँ निकालने में फायदेमंद (Use of Castor Oil and Baking Soda to Get Rid of Headlice)
जैतून के तेल में बेकिंग सोडा मिलाकर बालों में लगाएं और रात भर लगा रहने दें। सुबह अच्छी प्रकार बालों को धोकर कंघी करें। जू मारने के उपाय के रूप में जैतून तेल और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल सदियों से किया जाता रहा है।

coconut oil and apple Cider Vinegar.jpgनारियल का तेल और सेब का सिरका जूँ निकालने में फायदेमंद (Use of Coconut Oil and Apple Cider Vinegar to Get Rid of Headlice)
नारियल का तेल और सेब का सिरका इनको आपस में मिलाकर बालों में लगाएँ। कुछ घंटे बाद बालों को धोकर कंघी करें। नारियल का तेल तो बालों के लिए अच्छा होता है लेकिन जू मारने के उपाय के रूप में तेल में सेब का सिरका मिलाकर बालों में लगाने से जूँ आसानी से निकल जाता है।

white-vinegarसफेद सिरका जूँ निकालने में फायदेमंद (Use of White Vinegar to Get Rid of Headlice)
सफेद सिरके को अपने बालों में अच्छी प्रकार लगाए और 3–4 घंटे के लिए तौलिए से ढक कर रखें। इसके बाद बालों को धोकर कंघी करें तो सारे जूँ अपने आप बाहर आ जाते हैं। कहने का मतलब यह है कि सफेद सिरका जू मारने के उपाय के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

ajwineअजवाइन जूँ निकालने में फायदेमंद (Use of Carom to Get Rid of Headlice)
10 ग्रा. अजवाइन को बारीक पीसकर उसमें आधा नींबू का रस निच़ोड़ 5 ग्रा. फिटकरी पाउड़र व छाछ को मिलाकर बालों में मलने से बालों की रूसी ठीक होती है तथा लीखें व जुएँ मर जाती हैं।