Itchy-Skin

Aloe-Veraएलोवेरा का प्रयोग कर खुजली से निजात – सुबह खाली पेट 20-25 मि.ली. एलोवेरा का जूस पीने से सभी प्रकार के त्वचा विकार, एवं खुजली से राहत दिलाता है।
एलोवेरा के गूदे को निकालकर त्वचा पर लगाएं, और 15 मिनट बाद गरम पानी से धो लें।

गिलोय का उपयोग कर खुजली से आराम – सुबह-शाम गिलोय के रस का सेवन करें। इससे खुजली एवं अन्य त्वचा विकारों से आराम मिलता है। यह बहुत फायदा दिलाने वाला उपाय है।

baking-sodaखुजली का घरेलू उपचार बेकिंग सोडा से – बेकिंग सोडा त्वचा के खुजली से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। नहाने के पानी में एक कप बेकिंग सोडा मिला लें। इससे सूखी त्वचा को धोएं।

dashangदशांग जड़ी-बूटी से खुजली का इलाज – दशांग लेप आयुर्वेद की दस जड़ी-बूटियों से तैयार किया गया है। यह खुजली से छुटकारा दिलाने में बहुत लाभदायक होता है।

Coconut-Oilsखुजली का घरेलू इलाज नारियल तेल से – त्वचा पर नारियल तेल लगाने से त्वचा की नमी देर तक बनी रहती है। इससे आराम मिलता है।

oatmealखुजली का घरेलू उपचार ओटमील पाउडर से – ओटमील पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं। रोज सूखी त्वचा पर लगाएं। यह खुजली से आराम दिलाने में मदद करता है।

mango_chhaalआम के पेड़ की छाल से खुजली का इलाज – 25 ग्रा. आम के पेड़ की छाल और 25 ग्रा. बबूल के पेड़ की छाल को एक लीटर पानी में उबाल लें। इस पानी से खुजली वाली जगह पर भाप लें। इसके बाद इस जगह पर घी लगाएं। इससे राहत पाने के लिए ये घरेलू इलाज करें।

Green-Amlasar-Gandhakखुजली से निजात के लिए गंधक का इस्तेमाल – खुजली वाली जगह पर गंधक का लेप लगाएं। गंधक के लेप से खुजली से आराम मिलता है। आप अधिक जानकारी के लिए किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

tulsiतुलसी से खुजली का इलाज – 5-6 तुलसी के पत्तों को पीसकर नारियल तेल में मिलाकर शुष्क त्वचा की मालिश करें। यह लाभदायक साबित होती है।

lemonनींबू से खुजली का उपचार – नींबू कई सारे रोगों को ठीक करने में उपयोग किया जाता है। नींबू के रस को खुजली वाले स्थान पर लगाने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह खुजली से आराम दिलाता है।

Neemनीम से खुजली का इलाज – नीम के पत्तों को पीसकर प्रभावित जगह पर लगाएं। इससे निजात पाने का यह असरदार तरीका है।

shishamशीशम से खुजली का उपचार – सीसम के बीज तेल को शुष्क त्वचा पर लगाएं। इससे खुजली से आराम मिलेगा।

Sandalwoodचंदन का प्रयोग करता है खुजली को ठीक – खुजली से छुटकारा पाने के लिए खुजली वाली जगह पर चन्दन का लेप करें।

banana-benefitsखुजली में केला का सेवन फायदेमंद – यह पोटेशियम से भरपूर होता है। इसके साथ-साथ केला में हिस्टामाइन की मात्रा को कम करने वाले पोषक तत्व, मैग्नेशियम और विटामिन सी भी होता है। यह खुजली में लाभ दिलाता है।

seedsअलसी, कद्दू, तिल या सूरजमुखी के बीज से फायदा – अलसी, कद्दू, तिल या सूरजमुखी के बीजों में आवश्यक फैटी एसिड होते हैं। ये फैटी एसिड त्वचा की खुजली को कम करने में मदद करते हैं।

खुजली के लिए अन्य घरेलू नुस्खे-

  • शिरीष के फूलों को पीस कर लगाने मात्र से खाज-खुजली दूर हो जाती है।
  • फूल की पंख]िड़यों का रस तथा सम भाग नीम का तैल मिलाकर लगाने से खाज-खुजली में आराम मिलता है।
  • नारियल के तैल में कपूर मिलाकर रख लें तथा इस तैल को नहाने से पहले लगाएँ यह खुजली की अचूक दवा है।