Microwave-का-आविष्कार

अमेरिकी इंजीनियर पर्सी स्पेंसर ने यह आविष्कार गलती से किया था दरहसल वे नये वेक्यूम ट्यूब के जरिये रडार से जुड़े कुछ रिसर्च कर रहे थे इसके लिए उन्होंने कई मशीन भी बनाई जो की रिसर्च में मदद करती हे उसी के एक्सप्रिमेंट के दोरान उन्होंने देखा उनकी जेब में रखा कैंडी बार पिघलने रखा वे हेरान हो गये और उन्होंने बाद में कुछ पोप्कोन को उस मशीन के अंदर डालकर देखा तो पाया की पोप्कोन फूटने लगे और इस प्रकार माइक्रोवेव ओवन का आविष्कार हो गया