5-समझदार-जानवर

चिम्पैंजी :    इंसान और चिम्पैंजी का डीएनए काफी मिलता जुलता है,चिम्पैंजी को ट्रेनिंग दी जाए, तो वो हमारी भाषा तक बोल सकता है. मूलरूप से चिम्पैंजी सहारा अफ्रीकन प्रजाति से अस्तित्व में आया है. गोरिल्ला और बबून चिम्पैंजी प्रजाति का ही हिस्सा है

हाथी :     जमीन पर रहने वाले जानवरों में से हाथी का दिमाग सबसे ज्यादा बड़ा होता है| हाथी को सबसे भावुक जानवर कहा जाता है, जो गम और खुशी होने पर दो अलग तरह की आवाज निकालता है|

सुअर :    सुअर का दिमाग किसी इंसान के 3 साल के बच्चे जितना ही तेज होता है|खुद को बचाने की 50 से ज्यादा ट्रिक्स सुअरों के पास होती है. सुअर जहां रहते हैं यानि अपने घर का रास्ता कभी नहीं भूलते हैं|

कुत्ता :    कुत्ता उन लोगों को कभी नहीं भूलता, जो उन्हें प्यार करते हैं| कुत्ता जिसे अपना मालिक मानता है, उसके लिए कुछ भी कर सकता है. अपनी समझदारी की वजह से ही कुत्तों को ट्रेनिंग देकर आर्मी में भर्ती किया जाता है|

घोड़ा :    घोड़ा तेज दौड़ने के लिए तो जाना ही जाता है, घोड़ा कभी भी कुछ भूलता नहीं. घोड़ा सही और गलत इंसान में आसानी से पता लगा सकता है, ये भी कहा जाता है कि घोड़ा सुपर नेचुरल पावर या आत्मा की मौजूदगी को भी आसानी से भांप जाता है.