दुनिया-में-सर्वाधिक-झीलो-वाला-देश

आपको पता है की दुनिया में सर्वाधिक झील कहां पाई जाती है, फ़िनलैंड को झीलों का देश कहते है क्योंकि इस देश मे 187,888 झीलें है| यहाँ का मौसम बहत ही सुहावना और मनमो‍हक है। गर्मियों के समय रात बा‍रह बजे के बाद कुछ अंधेरा होता है इसके प‍हले दस बजे के आस-पास तो ऐसा लगता है कि जैसे अभी-अभी शाम हुई हैं। जबकि ठंड के वक्‍त दिन में अधिकांश अंधेरा होता है दोपहर में कुछ समय के लिए सूरज देव के दर्शन हो पाते है।