Mouth-ulcer

tulsiतुलसी से करें मुंह के छालों का घरेलू उपचार – दिन में दो बार तुलसी के 4-5 पत्ते चबाकर खाएँ।

honeyशहद और मुलेठी के पेस्ट का प्रयोग मुँह के छालों में फायदेमंद (Honey and Mulethi : Ayurvedic Treatment of Mouth Ulcer in Hindi)
शहद में मुलेठी का चूर्ण मिलाकर इस लेप को मुँह के छालों (Muh ke chhale) पर लगाएँ और लार को मुँह से बाहर टपकने दें।

मुंह के छालों का घरेलू उपचार है कत्था (Black Catechu : Home Remedies for Mouth Ulcers in Hindi)
कत्था मुँह के छालों के लिए बहुत लाभकारी होता है। कत्था, मुलेहठी का चूर्ण और शहद मिलाकर मुँह के छालों पर लगाएँ। इसके अलावा अमरूद के मुलायम पत्तों में कत्था मिलाकर उसे पान की तरह चबाएँ।

Honey-lemonकुल्ला मुँह के छालों में फायदेमंद (Gargle Beneficial for Mouth Ulcer in Hindi)
कुल्ला माउथ अलसर (Muh ke chhale) को ठीक करने में बहुत लाभकारी होता है। बस कौन-सा सामग्री किसके लिए फायदेमंद साबित होगा यह इंसान के प्रकृति पर निर्भर करता है।

  • नींबू पानी में शहद मिलाकर इससे कुल्ला करें।
  • एक कप पानी में एक चम्मच धनिया पाउडर मिलाकर उबालें। पानी ठण्डा होने पर इससे दिन में 3-4 बार कुल्ला करें।
  • छालों में होने वाली जलन को कम करने के लिए ग्लिसरीन में हल्दी का पाउडर मिलाकर छालों पर लगाएँ और 20-25 मिनट बाद कुल्ला कर लें।
  • जामुन की छाल का काढ़ा बनाकर गरारा करें। (जामुन के फायदे)
  • जायफल का काढ़ा बनाकर इससे दिन में 5-6 बार कुल्ला करें।
  • 30 ग्रा. बरगद की छाल को 1 ली. पानी में उबालकर गरारे करने से मुँह के छाले ठीक हो जाते है।

शहद और इलायची मुँह के छालों में फायदेमंद –मुंह के छालों को ठीक करने के लिए आप शहद का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके लिए शहद और इलायची का पाउडर मिलाकर एक मिश्रण बनाएं। इस मिश्रण को सीधे छालों पर 2-3 दिनों तक लगाएँ।

चमेली से करें मुंह के छालों का घरेलू उपचार- चमेली के पत्तों को पीस कर उसके रस को छालों पर लगाने से छालें कम हो जाते है।

आंवला, इलायची, सौंफ, मिश्री का चूर्ण मुँह के छालों में फायदेमंद (Amla Churna Beneficial for Mouth Ulcer in Hindi)

  • 25 ग्रा. आँवला, 10 ग्रा. सौंफ, 5 ग्रा. सफेद इलायची और 25 ग्रा. मिश्री को कूटकर चूर्ण बना लें। इसे आधे ग्रा. की मात्रा में दिन में दो बार पानी के साथ लें।
  • 10 ग्रा. हल्के गर्म दूध में 21/2 ग्रा. कपूर का चूरा मिलाकर छालों पर लगाने से मुँह के छाले (Muh ke chaale) नष्ट हो जाते है।