musculer-pain

मांसपेशियों के दर्द से राहत पाने के घरेलू उपाय (Home Remedies for Muscle Pain)
चिकित्सा उपचार अक्सर घरेलू इलाज के समान ही है। इसलिए डॉक्टर मांसपेशियों में खिंचाव से ग्रस्त व्यक्ति को घर पर ही उपचार प्रक्रिया अपनाने की सलाह देते हैं। चिकित्सक द्वारा शारीरिक गतिविधि पर रोक लगाने की सिफारिश की जा सकती है। एक डॉक्टर दर्द को कम करने और मांसपेशियों की गतिविधियों में सुधार करने के लिए एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स जैसे; नेप्रोक्सेन या इबुप्रोफेन की सिफारिश कर सकता है। मांसपेशियों में दर्द के इलाज के लिए पेनकिलर्स और जेल वगैरा ढेर सारी तादाद में मौजूद हैं, पर अक्सर दर्द खत्म करने की दवाएं खाने से कई नुकसानदायक परिणाम सामने आते हैं और इससे शरीर में एसिड लेवल बढ़ जाता है और इस वजह से और भी कई परेशानियां सामने आने लगती हैं और साथ ही ये सारे उपाय जेब पर भारी पड़ने लगते हैं, इसलिए जरूरी है कि पैर दर्द से निजात पाने के लिए डॉक्टर और दवा का सहारा लेने के बजाय खुद भी कुछ कोशिश की जाए।

अनानास का प्रयोग मांसपेशियों के दर्द से दिलाये राहत (Benefits of Pineapple to Get Relief from Muscle Pain in Hindi)
अनानास में ब्रोमलेन नामक एंजाइम पाया जाता है, जो मांसपेशियों के दर्द को दूर करने में बहुत सहायक होता है। साथ ही यह गठिया या जोड़ों के दर्द को दूर करने के लिए भी बहुत उपयोगी होता है। यह पाचन क्रिया को भी सुधारता है।

gingerअदरक मांसपेशियों के दर्द से दिलाये राहत (Benefits of Ginger to Get Relief from Muscle Pain in Hindi)
अदरक एक प्राकृतिक दर्द निवारक है, इसलिए इसे बीमारियों में उपचार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। अदरक दर्द भगाने की सबसे कारगर दवा है। ‘फूड्स दैट फाइट पेन’ पुस्तक के लेखक आर्थर नील बर्नार्ड के अनुसार, अदरक में दर्द मिटाने के प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं। यह बिना किसी दुष्प्रभाव के दर्दनिवारक दवा की तरह काम करती है। अदरक का रस मांसपेशियों की सूजन और दर्द कम करने में मदद करता है। मांसपेशियों में दर्द होने पर तेल में अदरक का रस मिलाकर या अदरक का पेस्ट दर्द पर लगाने से दर्द और तनाव से राहत मिलती है।

संतुलित प्रोटीन का सेवन मांसपेशियों के दर्द से दिलाये राहत (Benefits of Protein Intake to Get Relief from Muscle Pain in Hindi)
मांसपेशियों के निर्माण और मरम्मत के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी होता है। प्रोटीन की कमी से भी मांसपेशियों में दर्द होने लगता है। भारी-भरकम शारीरिक गतिविधियों के बाद शरीर में ऊर्जा के स्तर को बनाये रखने के लिए मांसपेशियों को प्रोटीन की जरूरत होती है। ऐसे में प्रोटीनयुक्त प्राकृतिक खाद्य उत्पादों का सेवन करना चाहिए। इसके लिए आप अपने आहार में अंडे, चिकन, मछली, स्प्राउट्स और दालें आदि को शामिल करें।

मिनरल का सेवन मांसपेशियों के दर्द से दिलाये राहत (Benefits of Mineral Intake to Get Relief from Muscle Pain in Hindi)
मांसपेशियों में दर्द मिनरल जैसे कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम की वजह से होता है। इसलिए शरीर में मिनरल की कमी बिल्कुल न होने दें। दैनिक जरूरत के हिसाब से कैल्शियम लगभग 1 हजार मिलीग्राम और पोटेशियम की 4.7 ग्राम मात्रा लेनी चाहिए। केले में उच्च मात्रा में पोटेशियम होता है, साथ ही एवोकाडो, शक्करकंदी, पालक और फैट फ्री या स्किम्ड दूध भी इसके अच्छे स्रोत हैं। आप पोटेशियम की पूर्ति के लिए इसे अपने आहार में शामिल कर सकते हैं। साथ ही कैल्शियम का भी सेवन करें। दोनों मिनरल शरीर में तरल पदार्थ बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।

मैग्निशियम का सेवन मांसपेशियों के दर्द से दिलाये राहत (Benefits of Magnesium Intake to Get Relief from Muscle Pain in Hindi)
गुड़, काजू, पालक, कद्दू बीज, अलसी तिल बीज, आदि में मैग्निशियम प्रचुर मात्रा में होता है। शरीर में मैग्नीशियम का स्तर कम होने पर मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन की समस्या हो सकती है। मैग्नीशियम का संपूरक लें। आप अपने आहार में ऐसे खाद्य पदार्थ शामिल कर सकते हैं जिनमें मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा में हों। मैग्नीशियम से समृद्ध खाद्य पदार्थों में गुड़, कुम्हड़ा और कद्दू के बीज, पालक, रसपालक, कोका पाउडर, ब्लैक बीन्स, अलसी के बीज, तिल के बीज, सूरजमुखी के बीज, बादाम और काजू शामिल हैं।

coconut oil and apple Cider Vinegar.jpgसेब का सिरका मांसपेशियों के दर्द से दिलाये राहत (Benefits of Apple Cider Vinegar to Get Relief from Muscle Pain in Hindi)
स्वास्थ्य के लिहाज से सेब का सिरका बहुत ही उपयोगी होता है। यह न केवल वजन घटाने बल्कि रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा यह ब्लड शुगर को स्थिर करने, त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ाने और एसिडिटी के लक्षणों से राहत देने का काम करता है। पोटेशियम में उच्च होने के नाते, कच्चे और अनफिल्टर्ड सेब के सिरके की मदद से आप मांसपेशियों में ऐंठन को कम कर सकते हैं। कम पोटेशियम लगातार मांसपेशियों की ऐंठन के सामान्य कारणों में से एक है। इसके अलावा, सेब के सिरके में कई पोषक तत्व होते हैं जो शरीर में पानी के संतुलन को नियंत्रित करने में मदद करता है, इस प्रकार यह डिहाइड्रेशन को रोकता है।

पर्याप्त मात्रा में पानी मांसपेशियों के दर्द से दिलाये राहत (Benefits of Apple Cider Vinegar to Get Relief from Muscle Pain in Hindi)
पानी हमारी मांसपेशियों में नमी को बनाये रखने में मदद करता है। इसकी कमी से मांसपेशियों में जकड़न, दर्द आदि हो सकता है, जो वर्कआउट के दौरान बाधा बन सकता है। इसके अलावा, पानी शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में भी मदद करता है। इसके लिए छोटे व्यायाम सत्र में थोड़ा-थोड़ा कर पानी पिएं। आपको दिन में भी थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहने की आदत डालनी चाहिए, खासतौर पर सोने से पहले, क्योंकि सोते समय शरीर तरल पदार्थों को काफी मात्रा में खोता है।

tulsiतुलसी मांसपेशियों के दर्द से दिलाये राहत (Benefits of Tulsi to Get Relief from Muscle Pain in Hindi)
मांसपेशियों के दर्द को दूर करने में तुलसी बहुत कारगर होती है। तुलसी में वात विकार को मिटाने के प्राकृतिक गुण होते हैं। तुलसी के रस को सरसों के तेल में मिलाकर दर्द वाले स्थान पर लगाने से तुरन्त राहत मिलती है।

लाल मिर्च मांसपेशियों के दर्द से दिलाये राहत (Benefits of Red Chilly to Get Relief from Muscle Pain in Hindi)
लाल मिर्च में कैप्सैसिन पाया जाता है जो अर्थराइटिस, जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द से राहत पहुंचाता है। आप स्वयं पेस्ट बना सकते हैं। इसके लिए एक चौथाई या आधा टेबल स्पून लाल मिर्च को जैतून के तेल (गर्म) या नारियल के तेल में मिलाएं। इसे प्रभावित स्थान पर लगायें तथा लगाने के बाद अपने हाथ धो डालें। इसे अपनी नाक, आँखों और मुँह से दूर रखें क्योंकि इससे जलन हो सकती है।

haldiहल्दी मांसपेशियों के दर्द से दिलाये राहत (Benefits of Tumeric to Get Relief from Muscle Pain in Hindi)
हल्दी को पुराने समय से दर्द निवारक के रूप में जाना जाता है। हल्दी में एक खास तत्व होता है जिसे कर्क्युमिन कहते हैं। ये तत्व दर्द और सूजन से राहत दिलाता है। इसके लिए एक ग्लास दूध में आधा चम्मच हल्दी डालें और इसे 5 मिनट हल्की आंच पर गर्म करें। अब इस दूध में एक चम्मच शहद मिलाएं और इसे पी लें। यह दूध शरीर के किसी भी हिस्से के र्द से राहत दिलाने में कारगर है।

चेरी मांसपेशियों के दर्द से दिलाये राहत (Benefits of Cherry to Get Relief from Muscle Pain in Hindi)
चेरी का रस दौड़ने या बहुत अधिक व्यायाम करने के बाद मांसपेशियों में होने वाले दर्द को दूर करने में सहायक होता है। चेरी में एंथोक्यनिंस नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो जलन को कम करता है। दर्द और जलन को कम करने के लिए चेरी का खट्टा रस पीयें। इससे पैरों और हाथ की मांसपेशियों में होने वाले दर्द से आराम मिलेगा।

स्ट्रेच और मालिश से मांसपेशियों के दर्द से दिलाये राहत (Benefits of Cherry to Get Relief from Muscle Pain in Hindi)
जिस मांसपेशी में ऐंठन आई हो उसे स्ट्रेच करें और हल्के-हल्के सहलाएं। अगर पिंडली की मांसपेशी में ऐंठन आई हो तो शरीर का वजन उस पैर पर डालें और अपने घुटने को मोड़ने की कोशिश करें। खड़े नहीं हो पा रहे हो तो जमीन या किसी कुर्सी पर बैठ जाएं और पैर को सीधा और चौड़ा रखकर स्ट्रेच करें।

गर्म और ठंडा पानी से बारी-बारी से स्नान मांसपेशियों के दर्द से दिलाये राहत (Benefits of Hot and Cold Bath to Get Relief from Muscle Pain in Hindi)
बारी-बारी गर्म और ठंडे पानी से स्नान करने से दर्द से तेजी से आराम मिलता है। इससे प्रभावित स्थान का रक्त परिसंचरण बढ़ता है, सूजन और दर्द कम हो जाता है। ठंडा स्नान दर्द वाले स्थान को सुन्न कर देता है तथा गर्म स्नान मांसपेशियों को आराम देता है, ऐंठन को दूर करता है तथा सम्पूर्ण शरीर के तनाव को कम करता है। पानी में सुगन्ध वाले तेल जैसे; लैवेंडर, यूकेलिप्टस और बरगामोट मिलाने से अतिरिक्त लाभ होता है।

गर्म सिंकाई मांसपेशियों के दर्द से दिलाये राहत (Benefits of Hot Compress to Get Relief from Muscle Pain in Hindi)
गर्म सिंकाई का उपयोग मोच या ऐंठन, मांसपेशियों में जकड़न या ऐंठन के उपचार में किया जाता है। अच्छा होगा कि गंभीर चोटों में हीट थेरेपी का उपयोग न किया जाए क्योंकि इसके कारण सूजन बढ़ सकती है और असुविधा हो सकती है। गर्मी से मांसपेशियों के दर्द में आराम मिलता है, मांसपेशियों की जकड़न कम होती है और मांसपेशियों का तनाव कम होता है। गर्मी प्रभावित स्थान पर रक्त परिसंचरण बढ़ाती है से चोट लगे हुए स्थान पर रक्त परिसंचरण बढ़ जाता है जिससे मांसपेशियों की चोट से भी आराम मिलता है।

वजन घटाने पर मांसपेशियों के दर्द से मिलता है आराम (Weight Loss Beneficial to Get Relief from Muscle Pain in Hindi)
अधिक वजन होने से भी कमर, घुटने की मांसपेशियों में दर्द की समस्या होती है। वजन बढ़ने से रीढ़ और टांगों पर तनाव पड़ता है, जिससे कमर और घुटने में दर्द शुरु हो जाता है। इसलिए मांसपेशियों में होने वाले दर्द को कम करने के लिए सबसे पहले वजन को कम करें। अजवाइन मोटापे कम करने में उपयोगी होती है। रात में एक चम्मच अजवाइन को एक गिलास पानी में भिगो दें। सुबह छान कर एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर पीने से लाभ होता है। प्रात: गुनगुने पानी में नींबू शहद के नियमित सेवन से भी मोटापा कम होता है।