संतरे का छिलका मुँहासों का दाग हटाने में फायदेमंद (Orange Peel to Get Rid of Pimple Marks in Hindi)
संतरे के छिलकों को धूप में सुखाकर उसका पाउडर बना लें। अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर लेप तैयार करें और चेहरे पर लगाएं तथा सूखने पर ठंडे पानी से धो लें। हर एक दिन छोड़कर इसे लगाने से धीरे-धीरे मुँहासों के दाग कम हो जाते हैं।
नारियल का तेल मुँहासों का दाग हटाने में फायदेमंद (Coconut Oil to Get Rid of Pimple Marks in Hindi)
रात में सोने से पहले मुँहासों के दाग पर नारियल का तेल लगा कर सो जाएं और सुबह उठकर धो लें। नारियल तेल में एंटी-ऑक्सिडेंट्स (Anti-oxidants) और विटामिन-ई (Vitamin-E) होता है जो त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं साथ ही चेहरे के दाग धब्बों को धीरे-धीरे कम करने में मदद करता है।
सेब का सिरका मुँहासों का दाग हटाने में फायदेमंद (Apple Cider Vinegar to Get Rid of Pimple Marks in Hindi)
एक चम्मच सेब के सिरके में दो चम्मच शहद के साथ मिलाएं और थोड़ा-सा पानी में मिला कर घोल तैयार कर लें। अब रूईं की सहायता से इसे चेहरे के दाग-धब्बों पर लगाए फिर 10–15 मिनट बाद इसे ठण्डे पानी से धो लें। यह प्रयोग प्रतिदिन करने से दाग कम होने लगता है।
नींबू मुँहासों का दाग हटाने में फायदेमंद (Lemon to Get Rid of Pimple Marks in Hindi)
नींबू में मौजूद विटामिन सी त्वचा के रंग को साफ करने और निखारने में मदद करता है, इसलिए यह मुँहासों के दाग-धब्बों को दूर करता है। नींबू के रस को रूई की सहायता से चेहरे के दाग-धब्बों पर लगाए और 10 मिनट तक रहने दे उसके बाद ठण्डे पानी से धो लें। इस प्रयोग को प्रतिदिन करें।
एलोवेरा जेल मुँहासों का दाग हटाने में फायदेमंद (Aloe Vera to Get Rid of Pimple Marks in Hindi)
ताजे एलोवेरा को काटकर जेल निकाल लें और इस जेल से अच्छी प्रकार अपने चेहरे पर मालिश करें और एक घण्टे के लिए रहने दें। इसके बाद ठण्डे पानी से चेहरे को अच्छी प्रकार धो लें। एलोवेरा को प्रतिदिन चेहरे पर लगाएं।
अरंडी का तेल मुँहासों का दाग हटाने में फायदेमंद (Castor Oil to Get Rid of Pimple Marks in Hindi)
कैस्टर ऑयल को अंगुलियों की सहायता से अपने चेहरे के दाग-धब्बों पर लगाएं और रात भर रहने दें। सुबह उठकर फेसवॉश या साबुन से चेहरे को धो कर साफ करें। यह प्रयोग रात में सोने से पहले रोज करें।
बेसन और हल्दी का पेस्ट मुँहासों का दाग हटाने में फायदेमंद (Besan and Haldi to Get Rid of Pimple Marks in Hindi)
एक चम्मच बेसन और एक चुटकी हल्दी में नींबू का रस मिलाकर लेप तैयार कर लें। इस लेप को चेहरे पर लगाएं तथा सूखने पर ठंडे पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को एक दिन छोड़कर करें।
आलू मुँहासों का दाग हटाने में फायदेमंद (Potato to Get Rid of Pimple Marks in Hindi)
आलू को अच्छी प्रकार कस कर उसका रस निकाल लें तथा रूईं की सहायता से इस रस को दाग-धब्बों पर लगाएं। 10–15 मिनट तक इसे लगा हुआ रहने दें फिर ठण्डे पानी से धो लें। प्रतिदिन इसका प्रयोग करने से मुँहासों के दाग मिट जाते हैं।
बादाम का तेल मुँहासों का दाग हटाने में फायदेमंद (Almond Oil to Get Rid of Pimple Marks in Hindi)
रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर बादाम के तेल की मालिश करें। यह मुँहासों के दाग-धब्बों को कम करने के साथ ही त्वचा में निखार लाकर त्वचा को स्वस्थ बनाता है।
नीम का पत्ता मुँहासों का दाग हटाने में फायदेमंद (Neem to Get Rid of Pimple Marks in Hindi)
नीम के पत्तों को पानी के साथ अच्छी प्रकार पीस कर लेप तैयार कर लें और चेहरे पर लगाएं। सूख जाने पर ठण्डे पानी से धो लें। नीम का प्रयोग केवल मुँहासों और उनके दाग-धब्बों दोनों को दूर करने में मदद करता है।
चंदन का पाउडर मुँहासों का दाग हटाने में फायदेमंद (Sandle Powder to Get Rid of Pimple Marks in Hindi)
-एक चम्मच चन्दन पाउडर और आधा चम्मच शहद लें, अब इसमें नींबू का रस मिलाकर लेप तैयार करें। इस लेप को चेहरे पर लगाए तथा सूखने पर धो दें। इस लेप का प्रयोग एक दिन छोड़ कर करें।
–चन्दन पाउडर में नींबू का रस और दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं तथा सूख जाने पर ठण्डे पानी से चेहरा धो लें। इस प्रयोग को हफ्ते में दो बार करने से लाभ मिलता है।
बेसन और दही मुँहासों का दाग हटाने में फायदेमंद (Besan and Curd to Get Rid of Pimple Marks in Hindi)
बेसन और दही मिलाकर लेप तैयार कर लें। इस लेप को प्रतिदिन चेहरे पर लगाएं तथा सूखने पर ठण्डे पानी से धोएं। यह दाग-धब्बों को दूर करता है तथा त्वचा के रंग को निखारता है।
प्याज का रस मुँहासों का दाग हटाने में फायदेमंद (Onion Juice to Get Rid of Pimple Marks in Hindi)
प्याज के रस को रूई की सहायता से धब्बों पर लगाएं और सूख जाने पर ठण्डे पानी से धो लें। इस प्रयोग को रोज करने से धीरे-धीरे चेहरे के निशान हल्के पड़ जाते हैं।
विटामिन ई ऑयल मुँहासों का दाग हटाने में फायदेमंद (Vitamin E Oil to Get Rid of Pimple Marks in Hindi)
विटामिन ई ऑयल के कैप्सूल जो कि बाजार में आसानी से उपलब्ध होते हैं, यह त्वचा के लिए अत्यंत लाभदायक होते हैं।
जौ का आटा मुँहासों का दाग हटाने में फायदेमंद (Millet to Get Rid of Pimple Marks in Hindi)
जौ का आटा, शहद और दूध को आवश्यकतानुसार मिलाकर लेप तैयार कर लें। इस लेप को प्रतिदिन नहाने से पहले चेहरे पर लगाए तथा सूखने पर ठण्डे पानी से धो लें। इसके प्रयोग से धीरे-धीरे चेहरे के दाग-धब्बे मिट जाते हैं तथा रंग निखरता है।
चावल का आटा मुँहासों का दाग हटाने में फायदेमंद (Rice Powder to Get Rid of Pimple Marks in Hindi)
एक चम्मच चावल के आटे में एक चुटकी हल्दी और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर ठण्डे पानी से धो लें। इस प्रयोग को एक दिन छोड़कर करने से लाभ मिलता है।
मिल्क पाउडर का मिश्रण मुँहासों का दाग हटाने में फायदेमंद (Milk Powder Mixture to Get Rid of Pimple Marks in Hindi)
एक चम्मच मिल्क पाउडर, एक चम्मच शहद, दो चम्मच नींबू का रस और 4–5 बूंद बादाम का तेल लेकर लेप तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं तथा सूखने पर ठण्डे पानी से धोएं। सप्ताह में तीन बार इसके प्रयोग से दाग-धब्बे मिट जाते हैं और चेहरे का रंग निखरता है।