क्या आपने कभी दुनिया के सबसे पुराने वृक्ष की उम्र का अंदाजा लगाया है यह कोई 100 या 200 साल पुराना नही बल्कि 9,500 साल पुराना है।
स्वीडन में उगे “ओल्ड तजिक्को” नाम के इस वृक्ष की उम्र लगभग साढ़े नौ हजार वर्ष है। इस वृक्ष को भूविज्ञानी कुल्लमन द्वारा खोजा गया है।