“आउलमैन” इस विचित्र, रहस्यमयी और भयानक प्राणी को ब्रिटेन के मावनैन कॉर्नवेल इलाकों में देखे जाने का दावा किया था। यह प्राणी उल्लू जैसा दिखता था इसलिए इसका नाम तबसे ” आउलमैन ” रखा गया । पर उसकी लम्बाई एक इंसान के बराबर थी, इसके कान नुकीले, आँखें लाल, पंजे काले रंग के थे और उसके पंख ग्रे कलर के थे।