आउलमैन

“आउलमैन” इस विचित्र, रहस्यमयी और भयानक प्राणी को ब्रिटेन के मावनैन कॉर्नवेल इलाकों में देखे जाने का दावा किया था। यह प्राणी उल्लू जैसा दिखता था इसलिए इसका नाम तबसे ” आउलमैन ” रखा गया । पर उसकी लम्बाई एक इंसान के बराबर थी, इसके कान नुकीले, आँखें लाल, पंजे काले रंग के थे और उसके पंख ग्रे कलर के थे।