Scabies

Neemनीम स्केबीज़ के परेशानी से दिलाये राहत (Benefit of Neem to Get Relief from Scabies in Hindi)
नीम की पत्तियों और हल्दी को अच्छी प्रकार पीसकर लेप तैयार कर लें और इस लेप को प्रभावित स्थान पर लगाएं। इसके अलावा नीम का तेल भी इस्तेमाल कर सकते है।

clove-lavang.jpgलौंग का तेल स्केबीज़ या खाज में फायदेमंद (Clove Oil Beneficial in Scabies in Hindi)
लौंग के तेल में एंटी-बैक्टिरीयल (anti-bacterial) गुण होते है इसलिए यह स्केबीज़ (Scabies) के इलाज में फायदेमन्द होता है। लौंग के तेल में नारियल तेल मिलाकर दो-तीन हफ्ते तक नहाने से पहले त्वचा पर लगाने से स्केबीज़ (Scabies) से राहत मिलती है।

haldiहल्दी स्केबीज़ या खाज में फायदेमंद (Turmeric Beneficial in Scabies in Hindi)
एक चम्मच हल्दी में कुछ बूंद नींबू के रस में मिलाकर त्वचा पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और उसके बाद ठंडे पानी से धो लें।

Aloe-Veraएलोवेरा का जेल स्केबीज़ या खाज में फायदेमंद (Turmeric Beneficial in Scabies in Hindi)
एलोवेरा का ताजा जेल लेकर उसमें स्केबीज़ (Scabies) से प्रभावित त्वचा पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दे और उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। दिन में दो बार ऐसा करने से स्केबीज़ (Scabies) से राहत मिलती है।

Black-Pepper-Powderकाली मिर्च स्केबीज़ या खाज में फायदेमंद (Black Pepper Beneficial in Scabies in Hindi)
काली मिर्च को पानी में डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। फिर उस पानी से स्नान करें परंतु अति संवेदनशील रोगी इसका प्रयोग न करें।

tea-tree-oilटी ट्री ऑयल स्केबीज़ के परेशानी से दिलाये राहत (Benefit of Tea Tree Oil to Get Relief from Scabies in Hindi)
-टी ट्री ऑयल का एंटी फंगल गुण खुजली के घाव को सुखाने में मदद करता है। टी ट्री ऑयल को खुजली की परेशानी से जल्दी राहत दिलाता है।
-एक छोटा चम्मच टी ट्री ऑयल में एक चम्मच जैतून का तेल मिश्रित कर लें और साफ रूई की सहायता से इसको प्रभावित जगह पर लगाएं। ऐसा दिन में दो बार तीन से चार सप्ताह तक करें।
-टी ट्री ऑयल को पानी में मिलाकर उस पानी से स्नान करें।

जस्ता स्केबीज़ या खाज में फायदेमंद (Zinc Beneficial in Scabies in Hindi)
जस्ता (Zinc) त्वचा के संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। जस्ता की 3 से 4 गोलियों को पीस कर पाउडर बना लें और इसमें हल्दी मिला कर लेप बना लें। इस लेप को प्रभावित जगह पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। रोग जब तक ठीक न हो ऐसा प्रतिदिन करें।

saunfसौंफ स्केबीज़ या खाज में फायदेमंद (Fennel Seed Beneficial in Scabies in Hindi)
सौंफ का पौधा एक औषधि के रूप में जाना जाता है क्योंकि इसमें एंटी बैक्टिरीयल और कीटनाशक गुण पाया जाता है। इसके बीज के तेल को प्रभावित हिस्से पर लगाने से तुरंत आराम मिलता है।