बच्चे-के-चिल्लाने-की-आवाज

शनिवारवाड़ा का किला, पुणे-

इस किले में कई बार लोगों की कराहने की आवाजें सुनाई देती हैं. बताया जाता है कि जब पश्चिम भारतीय प्रांत पर पेशवाओं का अधिकार था उस समय पेशवाओं के राजकुमार नारायण नामक बच्चे की उसकी चाची के कहे जाने पर हत्या करवा दी गई थी.

यह बच्चा सारे महल में दौड़-दौड़ कर अपने चाचा को मदद के लिए पुकारता रहा, लेकिन उसके चाचा खुद इस साजिश में शामिल थे. इसीलिए हत्यारों ने उस बच्चे को ढूंढ़ कर उसकी हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि आज भी उस बच्चे के चिल्लाने की आवाज इस किले से कभी-कभी आती रहती है.