sister

1. Birthday Poems for Sister in Hindi –बहन पर कविता हिन्दी में – भगवान कि मुझ पर
भगवान कि मुझ पर ज़रूर कृपा दृष्टि रही होगी
तभी तो उन्होंने आप जैसी बहन भेंट स्वरूप दी होगी
बहुत सीधा एवं सरल है आपका स्वभाव
जिंदगी में नहीं जिसके कोई अभाव
मेहनत, लगन से करते हैं आप हर काम
इसलिए तो लेते हैं आप का सब नाम
आपकी खूबसूरती के सभी यहां कायल है
आंखें और जुल्फों के तो न जाने कितने घायल है
आपने सदैव मेरी हिम्मत है बांधी
तभी तो आज मैंने यह सफलता है थामी
जब भी जरूरत रहे अपनी बहन को याद रखना
जिंदगी की दो राहों में मुझे कभी मत भूलना
मैं आपके साथ नहीं होकर भी आपके साथ रहूंगी
आपके जीवन की एक शुभचिंतक बनूंगी
हर जनम बहन के रूप में मुझे आप ही मिले
आपका प्यार सदैव मेरे जीवन में खिले
आपके जन्मदिन पर ईश्वर से करती हूं यह प्रार्थना
हमेशा जीवन में साथ रहे ‘रूपल’ और ‘भावना’।

2. बहन के जन्मदिन पर कविता – जब से तू आई है बहना
जब से तू आई है बहना,
मेरे जीवन में बहार छाई है
सिर्फ बहेना नही है तू,
मेरे जीवन की परछाई है!!
आज के दिन जो मुझे मिला
वो खूबसूरत नजराना हो तुम
मुझे जिंदगी जीने का मिला
एक अर्थपूर्ण बहाना हो तुम!!
मेरे चेहरे पर जो खिले
वो प्यारी मुस्काना हो तुम
तेरे चेहरे को देख खिले
मेरे जीवन की वो बगिया हो तुम!!
तुझ से मिली मुझे प्रेरणा
जब हर पल तुम मुस्काती हो
मिलती मुझको नई ऊर्जा
जब खिल-खिलाकर मुझसे मिलती हो!!
फलो -फूलो तुम अमरबेल सी बढ़ती जाओ
धन-धान्य से परिपूर्ण हो ये जीवन तुम्हारा!!
चलो सदैव नेक राह पर लक्ष्य में बढ़ती जाओ
दिल से निकले यही दुआ बस,
तुम हर जन्म मेरी बहना बन आओ!!

3. Birthday Wishes for Sister Poem in Hindi – आंसू पोहचे वो बहन है मेरी
आंसू पोहचे वो बहन है मेरी
दुःख भुलाकर हंसना सिखाये वो बहन है मेरी,

मेरा दर्द लेकर और अपना प्यार देकर
मुझसे दूर ना जाना मेरी दीदी,

जब कोई नहीं होता मेरे पास
तब तुम होती हो मेरे पास,

जब साथ कोई देता नहीं मेरा
तब तुन देती हो मेरा साथ,

फूलो की खुशबु की तरह महकती हो तुम
बेराग ज़िंदगी में भर्ती हो रंग
मेरी प्यारी बहना

4. Hindi Poem for Sister Birthday – एक बहन अपने भाई के लिए
एक बहन अपने भाई के लिए होती है कीमती उपहार

कभी-कभी बच्चों सी शरारत ।
तो कभी मां सा प्यार ।।

हमारी कामयाबी पर होती है ।
हम से भी ज्यादा खुश ।।

नाकामी के वक्त समेट लेती है ।
हमारे सारे दुःख ।।

उम्र भर की दोस्ती का बहनों से मिलता है वरदान ।
बरसाए अपनी भाई पर प्यार और करती है गुमान ।।

हर दिन करते शुक्रिया अपनी बहनों को हम ।
पास न होके भी जिनका प्यार कभी ना होता कम ।।

खुशकिस्मत हैं वो जिनकी बहनें करती है उन्हें हर पल याद ।
उनकी जिंदगी रहे खुशनुमा बस यही है हमारी फरियाद ।।

5. Sister Birthday Poem in Hindi – लाखों में हजारों में
लाखों में हजारों में मेरी एक प्यारी बहना हो ।
भाई को प्यार करने वाली एक बहना हो ।।

बड़ी हो तो मां बाप की डांट से बचाने वाली ।
छोटी हो तो हमारे पीठ पीछे छुपने वाली ।।

बड़ी हो तो चुपचाप हमारी पॉकेट में पैसे रखने वाली ।
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली ।।

छोटी हो या बड़ी छोटी-छोटी बातों पर लड़ने वाली ।
लाखों में हजारों में मेरी एक प्यारी बहना हो ।।

बड़ी हो तो गलती पर हमारे कान खींचने वाली ।
छोटी हो तुम अपनी गलती पर सॉरी भैया कहने वाली ।।

खुद से ज्यादा हमें प्यार करने वाली ।
लाखों में हजारों में मेरी एक प्यारी बहना हो ।।

6. तेरी हर बात हमेशा अच्छी लगती है
तेरी हर बात हमेशा अच्छी लगती है ।
तेरे जैसा दूजा होगा नही कोई ।।

तू मेरी एक लोती आस है ।
मेरी शरारतो की साथी है तू ।।

अपनी हर बात मनवाती है तू,
कही अपनी बात मनवाना भूल तो नही जाएगी ।
और मेरी प्यारी बहना तू बहुत याद आएगी ।।

तू शायद जानती नही में बेहद प्यार करता हु ।
तू कही भूल ना जाए बस यही दुआ करता हू ।।

दुआ है मेरी सारे जहाँ की खुशियाँ तुझे नसीब हो ।
आगे से हमारा ये रिश्ता और भी करीब हो ।।

मेरी गलतियों को माफ़ करना ।
हो सके तो मुझसे रोज बात करना ।।

मुझे मालूम है तू भी बहुत प्यार करती है ।
इसलिए मेरी एक आवाज़ पर हाँ भैया कह के पुकारती हो ।।

अपनी मुस्कान को हमेशा बनाए रखना ।
हर मुसीबत में गले लगाए रखना ।।

अब तक मेरे लिए बहुत कुछ किया है तूने ।
कहीं अब मेरी माँ बनना भूल तो ना जाएगी तू ।।

और मेरी प्यारी बहना तू मुझे कही भूल तो नही जाएगी ।
और मेरी प्यारी बहना तू बहुत याद आएगी ।।