skin-burn

aaluआलू त्वचा के जलन से दिलाये राहत – जले हुए स्थान पर आलू पीसकर लेप लगाएं, इससे जले हुए स्थान पर शीतलता का अनुभव होता है और जलन से जल्दी राहत मिलती है।

tulsiतुलसी जले हुए दाग को करे कम – तुलसी के पत्तों का रस जले हुए स्थान पर लगाएं, इससे जले हुए भाग पर दाग होने की संभावना कम होती है।

kalongiतिल जलन के दर्द को करे कम – तिल को पीसकर लेप बनाइये और इसे लगायें। इससे जलन और दर्द नहीं होगा। तिल लगाने से जलने वाले भाग पर पड़े दाग धब्बे भी चले जाते हैं।

sarso-oilसरसों का तेल जलन को करे कम – पीतल की थाली में सरसों का तेल व पानी को नीम की छाल के साथ मिलाकर मरहम बनाएं और जले हुए स्थान पर लगाएं।

चूना जलन से राहत दिलाने में फायदेमंद – जलने पर चूना लगाने से भी काफी आराम मिलता है। यदि गर्म तेल के कारण कोई अंग जल जाता है और इस पर घाव भी हो जाता तो इसके लिए पुराने चूने का इस्तेमाल करें। चूने को पीसकर इसे दही में मिलाकर घाव पर लगाएं।

paste_neemनीम आग से जलने पर फायदेमंद – नीम में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण के कारण आग से जले स्थान पर नीम का तेल अथवा नीम तेल में पत्तों को पीसकर लगाने से आराम मिलता है। नीम के तेल एवं पत्तियों में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। इसके प्रयोग से टेटनस के खतरे से बचाया जा सकता है।

टूथपेस्ट जलन से राहत दिलाने में फायदेमंद – जलने पर जलन और दर्द को दूर करने के लिए टूथपेस्ट बहुत अच्छा उपचार है। जले हुए भाग पर सफेद टूथपेस्ट लगाएं और उसे सूखने दें और अगर जरुरत पड़े तो इसे दोबारा भी लगा सकते हैं।

अंडे की सफेदी जलन से राहत दिलाने में फायदेमंद – त्वचा के जलने पर उसमें जलन होती है इस जलन को मिटाने के लिए अंडे की सफेदी बहुत ही फायदेमंद होती है। जले पर अंडे का सफेद भाग लगाइए और फिर देखिए इसके सूखते ही जलन कैसे गायब हो जाती है।

Aloe-Veraएलोवेरा जलन से राहत दिलाने में फायदेमंद – एलोवेरा का असर ठंडा होता है। ठंडा होने के कारण यह जलने के घाव पर लगाने से तुरंत राहत मिलता है। एलोवेरा के पत्ते को काट कर जले हुए हिस्से पर लगाने से जलन से तुरंत राहत मिलती है और वह हिस्सा जल्दी ठीक भी हो जाता है।

सफेद सिरका जलन से राहत दिलाने में फायदेमंद – सफेद सिरका आपको दर्द, जलन, जलने के घाव जैसी समस्याओं में राहत देता है। किसी भी तरह की जलन या जलने के लगाने से आराम मिलता है। घाव के निशान को कम करने और जलने के बाद के हर तरह के संक्रमण को मिटाकर घाव को बढ़ने से रोकने में सिरका लाभकारी होता है।

टी बैग जलन से राहत दिलाने में फायदेमंद – टी बैग का उपयोग कर फर्स्ट डिग्री जलन को शांत किया जा सकता है। चाय में टैनिक एसिड होता है जो कि बर्न्स की गर्मी को दूर कर सकता है।

milkदूध जलन से राहत दिलाने में फायदेमंद – यदि आप जलन से तुरंत राहत चाहते हैं तो 15 मिनट के लिए जले हुए भाग को दूध में डुबोकर रखें, इससे दर्द,जलन और सूजन को कम करने में मदद मिलती है।

oatmealओट्स जलन से राहत दिलाने में फायदेमंद – ओट्स में नमी देने वाले गुण होते हैं जो जलन को कम करने में सहायता करते हैं। ओट्स तब ज्यादा प्रभावी साबित होते हैं जब आपके जले का निशान ठीक हो रहा होता है और आप उस भाग को काफी तीव्रता से खुजलाना चाहते हैं। आप एक कप ओट्स को नहाने के पानी में भी मिश्रित कर सकते हैं।