साधारण नारियल तैल को गुनगुना कर के उससे हफ्ते में तीन बार बालों की तथा सिर की मालिश करें। रात भर लगा रहने दें। सुबह हर्बल शैम्पू से सिर धो लें।
अलसी का तैल 1 चम्मच, 2 चम्मच जैतून का तैल, 4 चम्मच नारियल का तैल मिला कर बालों में प्रतिदिन लगाएँ। एक महीने में असर दिखने लगेगा।
एरण्ड़ का तैल 4 चम्मच, जैतून का तैल 4 चम्मच मिलाकर बालों में लगा कर मालिश करें। एक घण्टे के लिए छ़ोड़ दें। गर्म पानी में तोलिया भीगोकर निच़ोड़ लें और उसे सिर पर बांध लें। ऐसा 4-5 बार करें और गुनगुने पानी के साथ बालों में शैम्पू लगाकर धो दें। महिने में चार बार इस प्रक्रिया को दोहराएँ।