Typhoid

टाइफाइड के लक्षणों से आराम के लिए फलों के रस का सेवन (Fruit Juice: Home Remedies for Typhoid Fever Treatment in Hindi)
टाइफाइड जैसे रोग अक्सर डिहाइड्रेशन का कारण बनते हैं, इसलिए रोगी को कुछ-कुछ समय बाद तरल पदार्थ जैसे पानी, ताजे फल के रस, हर्बल चाय आदि का सेवन करें। उबला और उचित तरीके से उबला हुआ पानी पीएं। केवल उबला आहार लें और बाहरी खाने से परहेज करें। यह टाइफाइड में कमजोरी की स्थिति में आपकी मदद करता है और बीमारी से राहत (typhoid ka ilaj) दिलाता है।

tulsi_deviटाइफाइड के लक्षणों से राहत के लिए तुलसी का इस्तेमाल (Tulsi: Home Remedies for Typhoid Fever Treatment in Hindi)
तुलसी और सूरजमुखी के पत्तों का रस निकालकर पीने से टाइफाइड का उपचार होता है। बेहतर उपाय के लिए किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से जरूर परामर्श लें।

coconut oil and apple Cider Vinegar.jpgटाइफाइड के लक्षणों से राहत के लिए सेब के रस का सेवन (Apple Juice: Home Remedies for Typhoid Fever Treatment in Hindi)
सेब का जूस भी टाइफाइड के उपचार के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। सेब का जूस निकालें। इसमें अदरक का रस मिलाकर पिएं। इस तरह के बुखार में राहत (typhoid bukhar ki dawa) मिलती है।

lahsunटाइफाइड का इलाज लहसुन से (Garlic: Home Remedies to Get Relief from Typhoid Fever in Hindi)
लहसुन की तासीर गर्म होती है और यह प्राकृतिक एंटीबायोटिक है। घी में 5 से 7 लहसुन की कलियां पीसकर तलें और सेंधा नमक मिलाकर खाएं।

clove-lavang.jpgटाइफाइड का इलाज लौंग से (Colve: Home Remedies to Get Relief from Typhoid Fever in Hindi)
आप टाइफाइड के उपचार के लिए लौंग का इस्तेमाल करें। लौंग में टाइफाइड ठीक करने के गुण होते हैं। आठ कप पानी में 5 से 7 लौंग डालकर उबाल लें। जब पानी आधा रह जाए इसे छान लें। इस पानी को पूरा दिन पिएं। इस उपचार को एक हफ्ते लगातार करें। इससे टाइफाडइ में हुई कमजोरी दूर होती है।

Ice-pack-for-migraineटाइफाइड का इलाज ठंडे पानी की पट्टी से (Cold Compress: Home Remedy to Get Relief from Typhoid Fever in Hindi)
टाइफाइड में पीड़ित को हाई फीवर रहता है, यह कई दिनों तक बना रहता है, ऐसे में यह जरूरी है कि हम रोगी के शरीर का तापमान सामान्य बनाए रखें, इसलिए ठण्डे पानी की मदद ले सकते हैं। रोगी के माथे, पैर और हाथों पर ठण्डे पानी की पट्टियां रखनी चाहिए। इससे मदद (typhoid ka ilaj) मिलती है।

honeyटाइफाइड के उपचार के लिए शहद का सेवन (Honey: Home Remedy to Treat Typhoid Fever in Hindi)
गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीना टाइफाइड में अत्यन्त हितकारी होता है। यह टाइफाइड के उपचार के लिए उपयोग में लाया जाने वाला बहुत फायदेमंद उपाय है।