massa

onionप्याज का रस मस्सों को निकालने में फायदेमंद (Onion Juice Beneficial to Remove Warts in Hindi)
प्याज का रस निकालकर सुबह-शाम नियमित रूप से मस्सों पर लगाने से लाभ होता है, क्योंकि इससे धीरे-धीरे मस्सा सूखकर निकल जाते हैं।

फ्लॉस का बांधना मस्सों को निकालने में फायदेमंद (Floss Help to Remove Warts in Hindi)
मस्सों पर फ्लॉस बांधना भी मस्से हटाने का एक तरीका है, मस्सो को फ्लॉस से बांधने से उन तक रक्त का प्रवाह नहीं हो पाता, इससे मस्से सूखने लगते हैं, आप पाएंगे कि उनका रंग भी बदल जाता है। कुछ दिनों बाद वह सूखकर गिर जाते हैं।

बरगद का पत्ता मस्सों को निकालने में फायदेमंद (Banyan Leaf Beneficial to Remove Warts in Hindi)
बरगद के पत्तों का रस भी मस्सों के उपचार में काफी असरदार साबित हुआ है। बरगद के रस को त्वचा पर लगाने से त्वचा नर्म-मुलायम हो जाती है और मस्से झड़ जाते हैं।

aaluआलू मस्सों को निकालने में फायदेमंद (Potato Beneficial to Remove Warts in Hindi)
आलू एक ऐसा सब्जी है तो हर व्यंजन में जुड़कर उसका स्वाद बढ़ाता है, लेकिन आलू औषधि के रूप में भी काम करता है तुरन्त कटे हुए आलू को मस्से पर दिन में तीन से चार बार रगड़ें। ऐसा करने से मस्से सूखकर गिरने लगते हैं।

flaxseeds-alsiअलसी के बीज मस्सों को निकालने में फायदेमंद (Flaxseed Beneficial to Remove Warts in Hindi)
अलसी के बीजों को पीस लें। उसके बाद इसमें अलसी का तेल और शहद मिलाएं, इस मिश्रण को मस्से पर लगाएं, चार से पांच दिनों में आपको परिणाम देखने को मिलेगा।

coconut oil and apple Cider Vinegar.jpgसेब का सिरका मस्सों को निकालने में फायदेमंद (Apple Cider Vinegar Beneficial to Remove Warts in Hindi)
थोड़ा-सा एप्पल साइडर विनेगर कॉटन बॉल पर लगाकर दिन में तीन बार मस्सों पर लगाएं। कुछ हफ्ते में मस्से निकल जायेंगे।

lahsunलहसुन की कली मस्सों को निकालने में फायदेमंद (Garlic Pod Beneficial to Remove Warts in Hindi)
लहसुन की कली को छीलकर उसे काट लें, उसके बाद इसे मस्से पर रगड़ें। कुछ ही दिनों में मस्से सूखकर गिरने लगेंगे।

अनानास मस्सों को निकालने में फायदेमंद (Pineapple Beneficial to Remove Warts in Hindi)
ताजे अनानास को टुकड़ों में काट लें और उसको मस्से पर लगाने से धीरे-धीरे मस्सा सूखकर गिर जाता है।

मोसंबी का रस मस्सों को निकालने में फायदेमंद (Sweet Lime Beneficial to Remove Warts in Hindi)
मौसंबी सिर्फ फल के रूप में सेहत को फायदा नहीं पहुँचाती बल्कि मौसंबी के रस की एक ताजा बूंद यदि आप अपने मस्से पर नियमित रूप से लगाएं तो इससे भी काफी राहत मिलती है।

banana-benefitsकेले के छिलके मस्सों को निकालने में फायदेमंद (Banana Peel Beneficial to Remove Warts in Hindi)
केले के छिलके की सहायता से आप मस्से को दूर कर सकते है। केले के छिलके को अंदर की तरफ से मस्से पर रखकर उस पर पट्टी बांध दें। नियमित रूप से दिन में दो बार लगातार ऐसा करने से मस्से निकल जाते हैं।

hot-watterगर्म पानी का सेंक मस्सों को निकालने में फायदेमंद (Hot Water Compress Beneficial to Remove Warts in Hindi)
पैरों के मस्से गर्मी के प्रति संवेदनशील होते हैं और यदि आप अपने पैरों को गर्म पानी में प्रतिदिन 15 मिनट तक रखें तो ये कुछ सप्ताह में गायब हो सकते हैं।