दुनिया-का-सबसे-बड़ा-जानवर

दुनिया का सबसे बड़ा जानवर, इतना बड़ा कि इसके सामने हाथी भी बौना नजर आए,  यह जानवर अंटार्कटिक ब्‍लू व्‍हेल है. यह वो स्‍तनधारी जीव है, यह धरती पर इकलौता ऐसा जानवर है जो आकार में हर जानवर को पीछे छोड़ देता है.ब्‍लू व्‍हेल को वजन करीब 400,000 पौंड होता है यानी 33 हाथियों के वजन के बराबर एक व्‍हेल होती है. इसकी लंबाई कितनी है यह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. एक व्‍हेल की लंबाई 98 फीट होती है इसका दिल किसी छोटी कार जितना बड़ा होता है |

आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्लू व्हेल का आकार डायनासोर से भी बड़ा पाया गया है. डायनासोर के सबसे बड़े कंकाल की लम्बाई 27 मीटर के करीब बताई जाती है लेकिन ब्लू व्हेल का आकार 30 मीटर या इस से भी बड़ा हो सकता है. ब्लू व्हेल के जीभ का वजन एक हाथी के बराबर होता है. ब्लू व्हेल की खोपड़ी की लम्बाई 5.8 मीटर मापी गई हैब्‍लू व्‍हेल न सिर्फ धरती पर सबसे बड़ा जानवर है बल्कि इस जानवर की आवाज भी दुनिया में सबसे तेज है.

ब्‍लू व्हेल की आवाज किसी जेट इंजन से भी ज्‍यादा तेज है. एक जेट इंजन 140 डेसीबल की ध्‍वनि ही पैदा कर सकता है जबकि ब्‍लू व्‍हेल एक बार में 188 डेसीबल तक की ध्‍वनि पैदा कर सकती है. इसकी धीमी आवाज को भी सैंकड़ों मील दूर से सुना जा सकता है.