xray-की-खोज

एक्स किरणों का प्रयोग आज टूटी हुई हड्डियों की तसवीर लेने में, रेडिएशन थेरेपी में तथा हवाई अड्डों की सुरक्षा आदि में किया जा रहा हैं। X-Ray किरणों का आविष्कार जर्मनी के भौतिकशास्त्री विल्हेल्म कोनराड रॉन्टजन (Wilhelm Conrad Rontgen) ने सन् 1895 में 50 वर्ष की उम्र में किया था। दरह्सल विल्हेल्म केथोडिक रे ट्यूब बनाना चाह रहे थे इसी दोरान जब लाइट चमक रही थी तो उन्होंने देखा की अपारदर्शी कवर के बावजूद निचे रखा पेपर दिखाई दे रहा था वे हेरत से उसे देखने लगे और इस प्रकार एक्स रे का आविष्कार हो गया