अगर कोई तोड़ दे दिल…
किसी का हाथ थाम के छोड़ना नहीं,
वादा किसी से कर के तोड़ना नहीं,
कोई अगर तोड़ दे दिल आपका तो,
बिना हाथ पैर तोड़े उसे छोड़ना नहीं।
मजनू लँगड़ा हो गया…
लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया,
मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया।
न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता,
न तू पत्थर मारती न मैं काना होता।
जिनको हम चुनते हैं, वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता, दोनों कहाँ सुनते हैं!!
यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना।
झंडू बाम दे गई…
मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई।
जिनके घर शीशे के…
जिनके घर शीशे के होते हैं… वो तो…
कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते हैं।
अपने पास भी पैसा होता…
मैं और मेरी तन्हाई…
अक्सर ये बातें करते हैं,
तुम होती तो ऐसा होता…
तुम होती तो वैसा होता…
और अगर तुम न होती तो…
जब कोई शादीशुदा आदमी
कहे कि सोचकर बताऊंगा
तो इसका सीधा-सीधा
मतलब ये होता है कि…
वो बीवी से पूछकर बताएगा.
पुराने जमाने में जब कोई अकेला
बैठकर हंसता थातो लोग कहते थे…
कि इसपर कोई भूत-प्रेत का सांया है..!! 😝😝
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे.
अपनी खुद की गलतियों पर हँसना
आपकी उम्र बढ़ा सकता हैं…
पर बीवी की गलतियों पर हँसना
आपकी उम्र घटा सकता है
अगर कोई लड़की आपको घास
नहीं डालती तो निराश न हों
आप इंसान हैं गधे नहीं
मिट्टू को एक लड़की पसंद आयी और
मिट्टू बोला आई लव यू
लड़की सॉरी, आई हैव ए बॉय फ्रेंड
मिट्टू कोई बात नहीं,
मुझे सौतेला बॉय फ्रेंड ही बना लो
यमराज- बोले प्राणी ।
तुम कहां जाना चाहते हो? स्वर्ग में या नर्क में…….?
आदमी – प्रभु पृथ्वी से मेरा मोबाइल और चार्जर
मंगवा दो मैं कही भी रह लूंगा।
टीचर- बच्चो सब अपना अपना नाम और पसन्द बताओ।
लङका 1 : हमार नाम छोटू है हमका जिलेबी पसन्द है।
लङका 2 : हमार नाम गोलू है हमका भी जिलेबी पसन्द है।
लङका 3 : हमर नाम मोनू है हमका भी जिलेबी पसन्द है।
टीचर : सबकी पसन्द एक है बहुत अच्छा।
टीचर : लङकी तुम्हारा नाम।
लङकी : हमारा नाम जिलेबी है।
टीचर बेहोश।
जहाँ इज्जत नही होती
वहाँ जाना नही चाहिए.!
मतलब बन्दा अब
अपने घर भी न जाये..!
लड़का – Hi
लड़की – How Are You?
लड़का – I’m Fine, Thank You. And You?
लड़की – मैं पूछ रही हुँ How Are You?
लड़का – मैंने Reply तो किया I’m Fine.
लड़की – एक तो तुम लोगो को English आती नहीं, उपर से Hi वाले मेसेज करते हो.
लड़का – क्या मतलब?
लड़की – अरे मैं पूछ रही हूँ How Are You? तुम कौन हो?
लड़का – सोरी बहन, माफ कर दो भाई समझ के….
मोस्ट जेहरीला मेसेज
संता – ” देख तेरी बीवी को सांप काट रहा है…
बंता “अबे वो काट नहीं रहा, उसका जहर खतम हो गया है तो वह रीचार्ज करवाने आया है”
भगवान ने जब तुम्हे बनाया होगा,
Confusion का मूवमेंट आया होगा…
कभी Monkey तो कभी Donkey बनाना चाहा होगा,
आखिरी में दोनों का मिक्चर पसंद आया होगा।
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त
ना रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त…
मेंरी हँसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा,
ऐ ख़ुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी में “नागिन डांस” कौन करेगा.
टीचर इतने दिनों से कहां थे
पप्पू सर बर्ड फ्लू हो गया था।
टीचर लेकिन यह तो बर्ड्स को होता है, तुम्हें कैसे हुआ,
पप्पू गुस्से में आपने इंसान समझा ही कब है रोजाना मुर्गा बनाते हो।
मुझसे वो कहती है कि तुम्हारी जिन्दगी को जन्नत बना दूंगी,
जब की बनाना उसे दाल , चावल भी नही 😝😝 😝😝.
न जाने कब कोई अपना रुठ जाये
न जाने कबकोई अश्क आँखों से छूटजाये
कुछ पल हमारे साथभी मुस्कुरा लिया करो ऐ दोस्त
न जाने कब तुम्हारे दांत टूटजाये
पति – मुझे अजीब सी बीमारी हुई है
मेरी बीवी जब बोलती है तो मुझे सुनाई नहीं देता
हकीम – माशाल्लाह ये बीमारी नहीं
ये तुम पर खुदा की रहमत
पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ए खुदा
बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे
पत्नी की फनी शायरी मुशायरा
पति
हमें तो अपनों ने ही लूटा,
गैरों में कहां दम था;
हमारी कश्ती भी वहां डूबी,
जहां पानी कम था।
पत्नी
तुम तो थे ही गधे,
तुम्हारी अकल में कहां दम था;
वहां कश्ती लेके ही क्यों गए,
जहां पानी कम था
गर्लफ्रेड : अरे जानु कोई फनी शायरी
सुनाओ ना
बॉयफ्रेंड – डायन सा चेहरा तेरा
चूडेल सी तेरी मुस्कान है
रंग तेरा देख के
रूप तेरा देख के
भेंस भी हैरान है
हम इश्क़ में कमाल करते हैं !
I love u लिखकर send to all करते हैं !!
काश दिलों के भी इलेक्शन होते !
मैं धांधली करके तुम्हे जीत लेता !!
उसने कहा कि मुझे मोहब्बत की सजा दो !
मैंने जाके सब कुछ उसकी मम्मी को बता दिया !!
जब घी सीधी उंगली से न निकले तो घी का डिब्बा गरम करलें !
हर चीज़ में ऊँगली डालना ज़रूरी नहीं होता !!
मोहब्बत हो गई है डाकू सुल्ताना के बेटी से !
न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाये !!
दिल में बहुत दर्द है डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड की कमी बताई
अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे
जिसको शुगर है कृपया वो लोग सब्र का करें
क्युकी सब्र का फल मीठा होता है
माफ़ करो परमेश्वर ये भारी भूल हमारी है
शादी कर ली जिससे हमने वो तो निर्धन नारी है
तू टिक टोक की रानी मैं फेसबुक का राजा
मिलना है तो फेसबुक पे आजा
बीवी भी हक जताती है, माँ भी हक जताती है
शादी के बाद आदमी कश्मीर हो जाता है
मैंने जिन्दगी से पूछा तू खूबसूरत है बदसूरत
पलट कर उसने जवाब दिया जैसी बदमाश तेरी सूरत
हमारी किस्मत ही कुछ ऐसी निकली ग़ालिब
ज़मीन मिली तो बंजर और एडमिन मिला तो खन्जर
मेरा दिल भी ले गयी मेरा चैन भी ले गयी
हद हो गयी तब जब मैंने देखा वो मेरा पाँच रूपये का पेन भी ले गयी
कुछ ऐसे हादसे भी होते है जिंदगी में दोस्त
हजार का नोट रखने वाले सौ रुपये मांगते हैं
मेरी आँखों में तुम तुम्हारी आँखों में मै
पर मेरी जान ये कचरे के लिए कहा से आ गयी जगह
नोटबंदी का एक ये भी असर नजर आया
वो बेवफा फिर से मेरे दर पे नजर आया
गुस्सा तो बहुत आया जब वो कामिनि बोली जस्ट गो तो हेलल
लेकिन उसकी फ्रेंड को देख कर दिल बोला आल इस वेल आल इस वेल
किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में
आजतक समझ नहीं आया
दिल में तो हड्डी ही नहीं होता तो साला टूट कहा से जाता है
दिल में कोई गम नहीं बातों में कोई दम नहीं
ये ग्रुप है नवाबो का यहाँ कोई किसीसे कम नहीं
टिक टॉक वाले खुद को बॉलीबुड के स्टार समझते है
और पबजी वाले खुद को आर्मी का जवान
उसी दिन से व्हाट्सएप्प से नफरत हो गयी ग़ालिब
जब बाल कटवाने के लिए एडमिन ने चंदा माँग लिया
पढ़ाई लिखाई छोड़ कर खूब खेलो पबजी
बाद में नोकरी ना मिले तो बेचना आलू गोभी सब्जी
जवानी के दिन चमकीले हो गए
हुस्न के तेवर नुकीले हो गये
हम इजहार करने में रह गये
उधर उनके हाथ पीले हो गये
इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई रोता है,
पर सबसे सुखी वही होता है,
जो शाम को दो पैग मार के सोता है।
उसी दिन से व्हाट्सएप्प से नफरत हो गयी ग़ालिब,
जब बाल कटवाने के लिए एडमिन ने चंदा माँग लिया।
दिल में कोई गम नहीं बातों में कोई दम नहीं,
ये ग्रुप है नवाबो का यहाँ कोई किसीसे कम नहीं।
किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में।
शादी करने वाले क्यों फटे में पैर फँसाया,
बाजार में दूध क्या काम था
जो भैंस खरीद के लाया?
नोटबंदी का एक ये भी असर नजर आया,
वो बेवफा फिर से मेरे दर पे नजर आया।
कुछ ऐसे हादसे भी होते है जिंदगी में दोस्त,
हजार का नोट रखने वाले सौ रुपये मांगते हैं।
दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो।
मेरा दोस्त मुझसे यह कह कर दूर चला गया फ़राज़,
कि दोस्ती दूर की अच्छी रोटी तंदूर की अच्छी।
जरा से देर के लिए चारपाई पे लेते थे फ़राज़,
मगर किसी उल्लू के पट्ठे ने जनाजा पढ़ दिया।
इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन,
हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया,
हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे,
हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया।
तेरे इश्क का बुखार है मुझको,
और हर चीज खाने की मनाही है,
एक इश्क के हकीम ने सिर्फ,
तेरे चमन की मौसमी बताई है।
हम दिलफेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे,
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,
क्या जरुरत है लड़कियों को लिपस्टिक लगाने की,
हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें।
काला न कहो मेरे महबूब को,
काला न कहो मेरे महबूब को,
खुदा तो तिल ही बना रहा था,
स्याही का प्याला लुढ़क गया।
आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कडकती काली रात होगी,
एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी।
अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे,
तड़प रहा हूँ अब और न इंतज़ार दे,
अपनी आवाज नहीं सुनानी तो मत सुना,
कम से कम एक मिस काल ही मार दे।
पहली नजर में लगा वो मेरी है,
आँखें उसकी झील सी गहरी हैं,
प्रोपोज़ कर कर के थक गए हम,
अब पता चला वो तो बहरी है।
तेरी दुनिया में कोई गम ना हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,
जो सनी लिओनी से कम ना हो।
जब सफेद साड़ी पे लाल बिंदी लगाती हो,
कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो,
वो तो घायलों को लेकर जाती है,
और तुम घायल कर के जाती हो।
कैसे मुमकिन था किसी दवा से इलाज़ ग़ालिब।
इश्क का रोग था माँ की चप्पल से ही आराम आया।
तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को,
ना कोई काम करता है, ना कोई बात सुनता है।
सफ़र लम्बा है दोस्त बनाते रहिये,
दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिये,
ताजमहल न बनाईये महंगा पड़ेगा,
मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिये।
तुम सा कोई दूसरा जमीन पर हुआ,
तो रब से शिकायत होगी,
एक को तो झेला नहीं जाता,
दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी।
खयाल को आहट की आस रहती है,
निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती है,
तेरे बिन कोई कमी नहीं है ऐ दोस्त,
बस गली वाली जमादारनी उदास रहती है।
पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ऐ खुदा,
बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे।
मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत है मैं यही हूँ अपनी रजाई में।
आँखों में आँसू चेहरे पर हँसी है,
साँसों में आहें दिल में बेबसी है,
पहले क्यों नहीं बताया यार कि,
दरवाज़े में ऊँगली फँसी है।
बाजुओं में दम रखता हूँ,
दिल में ग़म रखता हूँ,
पता था SMS आएगा तेरा,
इसलिए पेनकिलर संग रखता हूँ।
दोस्त रूठे तो रब रूठे,
फिर रूठे तो जग छूटे,
अगर फिर रूठे तो दिल टूटे,
और अगर फिर रूठे
तो निकाल डंडा मार साले को
जब तक डंडा न टूटे।
गहरी आँखों के समंदर में उतर जाने दे,
प्यार का मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे,
बिल कितने तेरे फ़ोन के भरे हैं मैंने,
सोचता हूँ माँग लूँ पैसे मगर जाने दे।
काश प्यार का इन्श्योरेंस करवाया जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता,
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना,
जो खर्चा होता उसका क्लेम दिलवाया जाता।
जवानी के दिन चमकीले हो गए,
हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए।
जब जब घिरे बादल तेरी याद आई,
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आई,
जब जब मैं भीगा मुझे तेरी याद आई,
मेरे भाई तूने मेरी छतरी करूं नहीं लौटाई।
अर्ज़ किया है
तेरी साँसों को मेरी दिल में पनाह मिल जाये,
तेरी साँसों को मेरी दिल में पनाह मिल जाये,
अगर तू न मिले तो ये दिल,
किसी और के इश्क में फनाह हो जाये.
आपकी सूरत मेरे दिल में
ऐसे बस गयी है,
जैसे छोटे से दरवाजे में
भैंस फंस गयी है।
आँखों से आसुओं की विदाई कर दो,
दिल से ग़मों की जुदाई कर दो,
गर फिर भी दिल न लगे कही,
तो मेरे घर की पुताई कर दो।
आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में,
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतज़ार में,
मगर ये दिलरुबा नहीं समझती,
वो तो गोल गप्पे और पपड़ी
खाती फिरती है बाज़ार में।