दरवाजे-पर-कुंडी-नहीं

शहर हो या गांव, दिन के समय भी लोग अपने-अपने घरों में कुंडी लगाकर रखते हैं। उन्हें हर समय चोरी-चकारी का डर सताता रहता है। लेकिन महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शनि शिगनापुर गांव, एक ऐसा गांव है जहां घरों के बाहर चौखट तक नहीं है, दरवाजे या कुंडी तो दूर की बात है।