पृथ्वी-का-एक-अमर-जीव

यह प्राणी अमर हैं , जेलीफिश टुरीटोप्सिस डोहर्नी (Turritopsis dohrnii) नामक जेलीफिश एक ऐसा जीव है जो अमर है जब मर जाती है तब उसका शरीर समुद्र की तलहटी में चला जाता है और धीरे-धीरे सड़ने लगता है. आश्चर्यजनक रूप से इसकी कोशिकाएं फिर से इकट्ठा होती हैं. वे मेडूसा नहीं बनातीं, बल्कि पॉलिप बनाती हैं. इस पॉलिप से नई जेलीफिश निकलती है 

यह अपने जीवन के चक्र को बार-बार शुरू से शुरू कर सकता है इसका अर्थ यह हुआ कि जिस प्रकार मनुष्य वृद्ध होकर मर जाता है यह वैसे नही मरती इसका जीवन कभी समाप्त नही होता। हालांकि यदि इसे किसी अन्य द्वारा कुचला जाए या कोई बीमारी हो जाए तो यह में जाएगी लेकिन उम्र के मामले में यह अमर होती है।