Tonsils

eat-limited-saltनमक से टॉन्सिल का इलाज (Salt: Home Remedy to Treat Tonsils in Hindi)
नमक के पानी से गरारा करें। इससे सूजन कम होती है। यह टॉन्सिल को घर पर ही ठीक करने (tonsillitis treatment at home) का बहुत ही आसान उपाय है।

lemonनींबू से टॉन्सिल का घरेलू उपचार (Lemon: Home Remedies for Tonsil Treatment in Hindi)
–एक चम्मच शहद में नींबू के रस की 2-3 बूंद मिलाकर बच्चे को दिन में तीन बार सेवन कराएं।
–गरम पानी में नींबू का रस और ताजा अदरक पीस कर मिलाएं। इस पानी से हर 30 मिनट में गरारा करें।
–गरम पानी में नींबू का रस, चुटकी भर नमक, तथा काली मिर्च मिला कर गरारा करें।

gingerटॉन्सिल के घरेलू इलाज के लिए अदरक का प्रयोग (Ginger help to reduce Tonsillitis Symptoms in Hindi)
अदरक के रस को शहद के साथ मिलाकर चाटने से सूजन तथा दर्द से आराम मिलता है।

milkदूध और हल्दी से टॉन्सिल का उपचार (Milk with Turmeric: Home Remedies for Tonsillitis Treatment in Hindi)
गर्म दूध में एक चुटकी हल्दी डालकर रात में सोने से पहले सेवन करें। हल्दी का सेवन टॉन्सिल के साथ-साथ कई रोगों को ठीक करने में मदद करता है।

fitkariटॉन्सिल का घरेलू इलाज फिटकरी से (Alom: Home Remedy to Treat Tonsils Disease in Hindi)
फिटकरी के पाउडर को पानी में उबालकर गरारा करें। यह टॉन्सिल की परेशानी को कम कर आपको आराम पहुंचाता है।

lahsunटॉन्सिल का घरेलू इलाज लहसुन के सेवन से (Garlic Help to Reduce Tonsillitis Symptoms in Hindi)
पानी में 4-5 लहसुन डाल कर उबाल लें। इस पानी से गरारा करें। यह घरेलू इलाज (Tonsil ka ilaj) सूजन और जलन से आराम दिलाता है।

methidanaटॉन्सिल का घरेलू उपचार मेथी से (Methi: Home Remedies to Cure Tonsillitis in Hindi)
6-7 ग्राम मेथी के बीजों को एक लीटर पानी में गरम करें। इससे दिन में तीन बार गरारा करें। यह टॉन्सिल में लाभदायक होता है।

Onionटॉन्सिल के इलाज के लिए प्याज का नुस्खा (Onion: Home Remedy for Tonsillitis in Hindi)
प्याज के रस को गुनगुने पानी में मिलाकर गरारा करें। टॉन्सिल में यह बहुत लाभ पहुंचाता है।

tulsiतुलसी और शहद से टॉन्सिल का उपचार (Tulsi and Honey Help to reduce Tonsillitis Symptoms in Hindi)
एक गिलास दूध में 4-6 तुलसी के पत्ते उबाल लें। गुनगुना होने पर आधा चम्मच शहद मिलाकर सेवन करें।

kunjal-kriyaकुंजल क्रिया से टॉन्सिल का इलाज (Kunjal Kriya : Ayurvedic treatment for Tonsils in Hindi)
सुबह लगभग 7-8 गिलास पानी को गुनगुना करें। इसमें नमक मिलाएं। उकड़ू होकर बैठ जाएं। अपनी क्षमता के अनुसार पानी पिएं। जब पानी गले तक आ जाए और उल्टी आने लगे, तब झुककर पेट को दबाएं। उंगली से जीभ को स्पर्श करें। ऐसा करने से उल्टी होगी। ऐसा पेट का सारा पानी बाहर निकलने तक करें। इसके आधे घण्टे बाद गुनगुना दूध पी लें। यह क्रिया सुबह खाली पेट करनी चाहिए।