Hiccups

amlaहिचकी रोकने के उपाय आंवला और मिश्री से (Amla and Mishri : Home Remedies for Hiccups in Hindi)
सोंठ, आंवले और पीपल के एक-एक ग्राम चूर्ण को मिलाकर मधु या मिश्री के साथ खाएं। इस घरेलू नुस्खे से हिचकी को रोका जा सकता है।

हिचकी रोकने के उपाय पिप्पली और मिश्री से (Pippali and Mishri : Home Remedies for Hiccups in Hindi)
पिप्पली चूर्ण और पिसी हुई मिश्री मिलाकर हिचकी के रोगी को सूंघाने से हिचकी बंद हो जाती है। अगर हिचकी (hichki) से अधिक परेशानी हो रही हो तो किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर से जरूर सम्पर्क करें।

lemonहिचकी रोकने की दवा के रूप में नींबू और नमक का इस्तेमाल (Lemon and Salt : Home Remedies for Hiccup or Hichki in Hindi)
गुनगुने पानी में नींबू का रस और एक चुटकी नमक और पुदीने के कुछ पत्ते मिलाएं। इसे पीने से हिचकी और गैस दोनों में आराम मिलता है।हिचकी को रोकने के लिए नमक और पुदीने का इस्तेमाल ऐसे करना चाहिए।

Haradहिचकी रोकने की दवा के रूप में सोंठ और हरड़ का प्रयोग (Ginger and Harad : Home Remedies for Hiccups Treatment in Hindi)
सोंठ और बड़ी हरड़ को बराबर-बराबर मात्रा में पीसकर चूर्ण बना लें। तीन ग्राम चूर्ण को पानी के साथ सेवन करने से हिचकी बंद हो जाती है।

honeyहिचकी रोकने की दवा के रूप में कुटकी और शहद का उपयोग (Kutki and Honey: Home Remedies for Hiccup or Hichki in Hindi)
कुटकी के चूर्ण को 1-2 चुटकी की मात्रा में शहद के साथ मिलाकर दिन में 3-4 बार खाएं। इससे हिचकी से आराम मिलता है।

hingहिचकी रोकने के उपाय हींग और मक्खन से (Asafoetida and Butter : Home Remedies for Hiccups in Hindi)
1/4 चम्मच हींग पाउडर को 1/4 चम्मच मक्खन के साथ मिलाकर खाने से हिचकी का इलाज होता है। ये हिचकी रोकने के उपाय हैं।

हिचकी को रोकने के लिए अन्य घरेलू उपाय (Other Home Remedies for Hiccups (hichki) in Hindi)
आप ये घरेलू उपाय भी आजमा सकते हैंः-
–जल्दी राहत (hichki rokne ke upay) पाने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर में नींबू का टुकड़ा चूसें।
–एक गिलास पानी में 2-3 इलायची उबालकर पीने से लाभ मिलता है।
–एक गिलास ठण्डे पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से हिचकी से जल्दी राहत मिलती है।
–हिचकी रोकने के उपाय के लिए एक चम्मच चीनी को मुंह में रख कर चूसें, तथा उसके बाद पानी पी लें।
–कुलत्थ की दाल या सूप बनाकर सेवन करें।
–हरीतकी चूर्ण की दो ग्राम मात्रा में शहद मिलाकर बार-बार चटाएं।
–हिचकी रोकने के उपाय के लिए आमलकी तथा कपित्थ के रस लें। इसमें मधु एवं पिप्पली मिलाकर चाटने को दें।
–बार-बार हिचकी आने पर दिन में तीन बार चित्रकादि वटी लें।
–हिचकी (hichki) आने पर जल्दी-जल्दी पानी पीने से भी हिचकी को रोका जा सकता है।
–बच्चों में हिचकी आने पर एक चम्मच शहद या पीनट बटर खिलाएं।
–अदरक के एक छोटे टुकड़े को लेकर धीरे-धीरे चबाने से हिचकी को रोका जा सकता है।
–हिचकी से ग्रस्त व्यक्ति को अचानक से चौकाने की कोशिश करें, या उसका ध्यान बाँटने की कोशिश करें।