swatchhta

1. Cleanliness Poem in Hindi – बापू का देश बनाना है
बापू का देश बनाना है
हम सब ने मन में ठाना है
राष्ट्र के निर्माण में
बस एक कदम बढ़ाना है
स्वच्छता हीं सेवा माना है
जन -जन नें अब ये जाना है
बापू का देश बनाना है
हम सब ने मन में ठाना है

गाँधी जी के सपनों का
मोदी नें सम्मान दिया
संकल्पित हो राष्ट्र के प्रति
स्वच्छ भारत अभियान दिया
लज्जा दूर भगाने को
हम सब ने मिलकर आना है
राष्ट्र के निर्माण में
बस एक कदम बढ़ाना है
स्वच्छता हीं सेवा माना है
जन -जन नें अब ये जाना है
बापू का देश बनाना है
हम सब ने मन में ठाना है

बापू के धूमिल चश्मों से
अब देश कैसे देखोगे तुम
जब तक न बदले सोच भला
भारत कैसे बदलोगे तुम ?

हर हाथ में झाड़ू हो
और हर आलय में शौचालय
हर बेटी तब स्वस्थ रहे
और बहु को भी सम्मान मिले
कूड़े के ढेर पे जो बसा शहर
उसे नहीं कहीं स्थान मिले
तभी सफल समझो सब इसको
तब जाके एक स्वच्छ भारत की पहचान मिले
बापू का देश बनाना है
हम सब ने मन में ठाना है

2. Cleanliness Poems in Hindi – जल मलिन करोगे तो
जल मलिन करोगे तो
प्यास कैसे बुझाओगे
हवा दूषित करोगे तो
श्वास नहीं ले पाओगे
बिस्तर गंदे करोगे तो
सोने कहा पर जाओगे
क्लास साफ़ नहीं करोगे तो
कैसे पढ़ पाओगे
मन अपवित्र करोगे तो
मानव नही कहलाओगे

3. Poems on Cleanliness of Environment in Hindi – उठा लो झाड़ू, उठा लो पोचा
उठा लो झाड़ू, उठा लो पोचा
पहुचो जहा कोई भी न पहुचा
कोई जगह न रहने पाए
हर जगह को हम चमकाए,
सपना यही हैं बस अपना
सफाई को अपनाना हैं
भारत को सुंदर बनाना हैं
भारत को साफ़ बनाना हैं
उठा लो झाड़ू, उठा लो पोंचा
पहुँचो जहाँ कोई भी न पहुंचा
कोई जगह न रहने पाए
हर जगह को हम चमकाएं,
सपना यही है बस अपना
साफ़ सफाई को अपनाना हैं
भारत को सुंदर बनाना हैं
भारत को साफ़ बनाना हैं

4. Poem On Cleanliness In Hindi – गाँव गाँव मे चर्चा हैं,
गाँव गाँव मे चर्चा हैं,
स्वच्छाता अभियान की!

आओ बच्चो तुम्हे बताए,
महत्ता कचरा पात्र की।

बिना प्रबधन बीमारी,
फैले जो शत्रु जीवन की।

कचरा प्रबधन खाद बनाता,
करता मदद किसान की।

गाँव गाँव मे चर्चा हैं,
स्वच्छाता अभियान की!

कपड़े की थैली विकल्प हैं
प्लास्टिक थैली का

लहर चल रही सभी ओर अब,
सफाई के अभियान की!

गाँव गाँव मे चर्चा हैं,
स्वच्छाता अभियान की!

शौचालय के महत्व समझना,
जरूरत हर व्यक्ति की।

तुम्हारे हाथ में हैं
सफलता इस अभियान की!

गाँव गाँव मे चर्चा हैं,
स्वच्छाता अभियान की!

5. Swachh Bharat Poem in Hindi – ‘स्वच्छ भारत का संकल्प’
‘स्वच्छ भारत का संकल्प’

स्वच्छ भारत के स्वप्न को

सबको मिलकर पूरा करना है।

देश कि प्रगति को तो अब

हम भारतवासियों को ही सुनिश्चित करना है।।

माना कि मंजिल दूर बहुत है

फिर भी हिम्मत से आगे बढ़ना है।

देश के बच्चों, बूढ़ों को अब

एक ही रफ्तार से आगे चलना है।।

साफ हो हर घर, गली, चौराहा

यह बात सुनिश्चित करना है।

देश को खुले में शौच जाने से

अब मुक्ति हमें दिलाना है।।

आओ मिलकर संकल्प करें

कि सब कूड़ेदान का ही उपयोग करें।

देश के कोने-कोने को चमकाकर

आओ नया इतिहास रचें।।

स्वच्छ भारत के एक स्वप्न को

आओ मिल कर साकार करें।

बच्चों को बचपन से ही हम

स्वच्छता का अब ज्ञान दें।।

स्वच्छ रहेगा जब अपना भारत

तभी तो स्वस्थ बन पाएगा।

डेंगू, चिकनगुनिया से अब हमको

स्वच्छता ही आजादी दिलाएगा।।

स्वच्छता के हैं कई फायदे

जो आजीवन काम आएंगे।

कुछ आपके व्यक्तित्व की आभा बढ़ाकर

तो कुछ देश हित के लिए जाने जाएंगे।।

स्वच्छ बनेगा अपना भारत

अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं।

जागरूक है देश का अब हर नागरिक

पूरे होंगे स्वच्छता के अभियान सभी।।

6. Poem on Swachh Bharat in Hindi – देशवासियों की यही है इच्छा
देशवासियों की यही है इच्छा,

गंदगी से हो भारत की रक्षा।

शपथ लो अपना कर्तव्य निभाओगे,

इधर-उधर कूड़ा ना फैलाओगे।।

स्वच्छ भारत होगा गौरवशाली,

सबके लिए लायेगा खुशियां निराली।

देश का गौरव तभी बढ़ेगा,

जब देश स्वच्छता की राह पर बढ़ेगा।।

इसी स्वच्छता के लिए शुरु हुआ एक अभियान,

जो लोगों में जगा रहा नया स्वाभिमान।

आओ सब साथ मिलकर ले संकल्प,

स्वच्छता अपनाकर करेंगे देश का कायाकल्प।।

हर भारतवासी का बस यही अभिमान,

पूर्ण हो अपना स्वच्छ भारत अभियान।

7. Short Poem on Swachh Bharat in Hindi – स्वच्छता है मानव जीवन का सार
स्वच्छता है मानव जीवन का सार,

गंदगी फैलाकर ना करो इसे बेकार।

हमें देश की तरक्की का नया अध्याय लिखना है,

साथ मिलकर स्वच्छता का गुण सीखना है।।

देश को स्वच्छ बनाने का लो संकल्प,

स्वच्छता का नही है दूसरा कोई विकल्प।

यदि इस समस्या के लिए आज आवाज ना उठाओगे,

तो कल अपनी आने वाली पीढ़ी को क्या बताओगे।।

प्रदूषण की समस्या का हमें कुछ करना होगा,

इस भयावह समस्या से साथ मिलकर लड़ना होगा।

आओ मिलकर देश में स्वच्छता का बिगुल बजाएं,

साथ मिलकर देश को स्वच्छता के मार्ग पर बढ़ाएं।।

8. Cleanliness Poem in Hindi – शहर-गली में चर्चा है
शहर-गली में चर्चा है,
स्वच्छल भारत अभियान की!

आओ बच्चों तुम्हें बताएं,
महत्ता कचरा दान की।

बिना प्रबंधन बीमारी,
फैले जो दुश्मन जान की।

उचित प्रबंधन खाद बनाता,
करता मदद किसान की।

शहर-गली में चर्चा है,
स्वच्छद भारत अभियान की!

कपड़े की झोली विकल्प है
पॉलीथिन की थैली की।

लहर चल रही सभी ओर अब,
मोदी के अभियान की!

शहर-गली में चर्चा है,
स्वच्छे भारत अभियान की!

शौचालय के लाभ समझना,
जरूरत हर इंसान की।

तुम्हारे कंधों पर निर्भर है,
सफलता इस अभियान की!

शहर-गली में चर्चा है,
स्वच्छइ भारत अभियान की!
दीपा श्रीवास्तव

9. Cleanliness Poems in Hindi – तुमने कदम बढाया है
तुमने कदम बढाया है हम दौड़ लगाते जायेंगे,

स्वच्छता के इस अभियान में हम अपना हाथ बतायेंग,

स्कूल,मोहल्ला या पार्क हो कोई ,हम कूड़ा नहीं फैलायेंगे,

सीखेंगे समझेंगे, और इसे हम औरों को भी बतलायेंगे |

वादा करते हैं हम बच्चे ,हम अपनि जिम्मेदारी निभाएंगे|

भारत के हर गली नुक्कड़ को हम स्वच्छ और सुंदर बनायेंगे|

“भारत माता की जय” .

10. Poem On Cleanliness In Hindi – हम हैं स्वच्छ भारत की संतान
हम हैं स्वच्छ भारत की संतान,

नहीं बनायेंगे भारत को कूड़ेदान,

यही है हमारा मान और सम्मान,

रखेंगे साफ़ हमारा भारत महान |

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,

रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,

घर हो या बहार हर जगह को साफ़ रखेंगे,

बस यही बात सब को बताये रखना,

और ऐसे ही दिल में तिरंगा लहराए रखना |

क्यूंकि हम हैं स्वच्छ भारत के संतान,नहीं बनायेंगे भारत को कूड़ेदान ||.