आलू के स्लाइस से आँखों को मिलता है आराम – आँखों में दर्द और जलन होने पर आलू का प्रयोग अच्छा है। एक आलू छील कर इसकी स्लाइस को आँखों में कुछ देर के लिए रखें, कुछ ही देर में दर्द कम (eye pain treatment in hindi) होने लगेगा।
ठंडे पानी से भिगोया कपड़ा आँखों दर्द से दिलाये आराम – एक साफ सूती कपड़े को ठंडे पानी में भिगा कर आँखों के ऊपर रखें। इससे आँखों को ठंडक मिलती है और दर्द कम होता है। यदि आँखों में सूजन और लालिमा आ रही हो तो भी इस उपाय से फायदा (aankh dard ka gharelu upay)मिलता है।
गुलाब जल से मिले आँखों को ठंडक – आँखों में 2–2 बूंद गुलाब जल डालकर कुछ देर के लिए आँखों को बंद रखें। ऐसा करने से दर्द में आराम (eye pain treatment in hindi)मिलता है।
टीबैग से मिले आँख के दर्द से मिले राहत (Tea Bag Beneficial to Heal Eye Pain and Sore in Hindi)
इस्तेमाल किए हुए टी बैग को फ्रिज में रखें। आँखों में दर्द (aankh dard)होने पर इसे फ्रिज से निकालकर कुछ दे ऐसे ही रखें और फिर आँखों पर रखें।
सुबह खाली पैर घास पर चलने से आँखों की रोशनी होती है तेज (Bare Foot Morning Walk Beneficial to Get Relief from Eye Pain in Hindi)
प्रतिदिन सुबह-सुबह नंगे पाँव हरी घास पर चलने से आँखों से संबंधित समस्याएँ नहीं होती और आँखों की रोशनी तेज (aankh dard ka gharelu upay)होती है।
तुलसी के पानी से आँख दर्द से मिलती है राहत (Tulsi Water Beneficial to Get Relief from Eye Pain in Hindi)
यदि संक्रमण के कारण आँखों में दर्द हो रहा हो तो रात को साफ पानी में तुलसी के पत्ते भिगा कर रखें और अगली सुबह इस पानी (aankh dard ka gharelu upay)से आँखों को धोएं।
आँखों के लिए नैचुरल क्लींजर शहद (Honey Act as a Cleanser in Eye Pain in Hindi)
शहद में जीवाणुरोधी गुण होते है और यह एक प्राकृतिक क्लींजर है। आँख में दर्द होने पर प्रभावित आँख में शहद की एक बूंद डाले, इससे शुरु में थोड़ी जलन होगी पर इससे आराम मिलेगा।
घी आँखों के दर्द से मिले राहत (Ghee Beneficial to Ease Eye Pain in Hindi)
रुई के फाहे को ठंडे पानी में भिगाएँ और शुद्ध घी लगाकर आँखों पर रखने से आँखों के दर्द में लाभ मिलता है। घी का औषधीय गुण आंखों का घरेलू उपचार में काम आता है।
हरी दूब का पेस्ट आँखों के दर्द को करे कम (Benefit of Durba Grass Help to Ease Eye Pain in Hindi)
हरी दूब पीसकर उसका रस आँखों के ऊपर लेप करने से आँखों का दर्द ठीक होता है और ऐसे परेशानी से जुझना कम पड़ता है।
गर्म पानी की सिकाई से आँखों को मिलती है राहत (Benefit of Hot water Compress to Get Relieve from Eye Pain in Hindi)
गरम पानी में नमक खोलकर उसके अंदर कपड़े को भिगाकर रोज 2–3 बार थोड़ी-थोड़ी देर आँखों की सिकाई करने से आँखों को आराम मिलता है।
आँवला पाउडर से आँखों का दर्द होता है कम (Amla Powder Beneficial to get relieve from Eye Pain in Hindi)
आँवला का चूर्ण रात भर पानी में भिगा दें, सुबह इस पानी से आँखों को धोएँ। नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आँखों की परेशानी कम होती है।
चीनी और धनिया पाउडर का मिश्रण आँखों के लिए फायदेमंद (Benefit of Sugar and Dhaniya Powder Mixture to Get Relief from Eye pain in Hindi)
एक चम्मच शक्कर तथा तीन चम्मच धनिया का बारीक चूर्ण उबलते हुए पानी में डालकर एक घंटे के लिए ढक कर रख दें। फिर इसे कपड़े से छानकर एक साफ बोतल में भर लें। इसमें से दो-दो बूंद सुबह-शाम आँखों में डालने से आँखों का दर्द 2–3 दिन में ठीक (eye pain home remedies in hindi)हो जाता है।
पीपल का दूध आँखों के दर्द से राहत दिलाने में लाभकारी (Benefit of Peepal Milk Help to Cure Eye Pain in Hindi)
पीपल के पत्तों की जड़ से जो दूध निकलता है, उसको आँखों में लगाने से आँखों का दर्द मिट जाता है। आँखों में दर्द होने से पीपल का इस तरह से प्रयोग करने पर जल्दी राहत मिलता है।
अनार के पत्तों का पेस्ट आँखों के लिए फायदेमंद (Pomegranate Paste Beneficial to Ease Eye Pain in Hindi)
अनार के पत्तों को पीसकर आँखों के ऊपर लेप करने से आँखों का दर्द ठीक होता है। इससे दर्द से भी जल्दी राहत (eye pain home remedies in hindi) मिलती है।
बबूल के पत्तों की टिकिया आँखों का दर्द करे कम (Benefit of Babul for Eye Pain in Hindi)
बबूल की पत्तियों को पीसकर टिकिया बनाकर रात को सोते समय आँखों पर बांध ले और सुबह उठने पर खोल दें। इससे आँखों का दर्द और लाली ठीक (eye pain home remedies in hindi) हो जाते है।
महात्रिफलाघृत का सेवन आँख के दर्द से दिलाये राहत (Mahatriphalagriht Benefit to Ease Eye pain in Hindi)
3–5 ग्राम. महात्रिफलाघृत को सुबह-शाम बराबर मात्रा में मिश्री मिलाकर दूध के साथ सेवन करें।