haldiहल्दी और गुलाब जल से सोरायसिस का इलाज (Turmeric and Rose Water: Home Remedies to Cure Psoriasis in Hindi)
हल्दी और गुलाब पानी का लेप बना लें। इसे रोज सुबह-शाम लगाएं। इससे सोरायसिस का उपचार होता है। यह एक फायदेमंद नुस्खा है।

fitkariफिटकरी से सोरायसिस का इलाज (Alum: Home Remedy to Treat Psoriasis in Hindi)
फिटकरी के पानी से नहाएं। इससे सोरियासिस से होने वाली खुजली और रूखापन दूर होता है। इसके लिए नहाने के पानी में 2 कप फिटकरी डाल लें। 15 मिनट तक पानी में प्रभावित अंग को डुबाएं रखें।

Aloe-Veraसोरायसिस का घरेलू उपचार एलोविरा से (Aloe Vera: Home Remedy for Psoriasis in Hindi)
एलोवेरा के ताजे पत्ते का गूदा निकालकर प्रभावित स्थान पर लगाएं। आपको हल्के हाथों से मालिश करना है। रोज ऐसा करने से खुजली से आराम मिलता है।